Budget 2022- बाजार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का बजट अच्छा लगा है। बजट भाषण के दौरान बाजार में तेजी बढ़ती दिख रही है और यह दिन के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया है। निफ्टी 17,600 के पार निकला है। वहीं सेंसेक्स में 1000 अंक से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। बजट में इंफ्रा और सोशल सेक्टर को बूस्ट के चलते इंफ्रा सेक्टर के शेयरों में जबदस्त तेजी आई है। फिलहाल निफ्टी 275.40 अंक यानी 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 17,615.25 केस्तर पर नजर आ रहा है। वहीं सेंसेक्स करीब 900 अंक यानी 1.49 फीसदी की बढ़त के साथ 58,881.45 के स्तर पर नजर आ रहा है।
बाजार में चौतरफा तेजी नजर आ रही है और इस तेजी मे सबसे तगड़ी भागीदारी बैंकिंग शेयरों की है। उसमें भी प्राइवेट बैंक ज्यादा मजबूती दिखा रहे है। बैंक निफ्टी 1.9 फीसदी की बढ़त के साथ 38694 पर नजर आ रहा है। निफ्टी प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 2.15 फीसदी की और पीएसयू बैंक इंडेक्स में 0.71 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है।
रियल्टी सेक्टर भी जोश में नजर आ रहा है। निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स 1.8 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इसी तरह निफ्टी फार्मा इंडेक्स 1.2 फीसदी, मेटल इंडेक्स 0.90 फीसदी, मीडिया इंडेक्स 0.80 फीसदी, आईटी इंडेक्स 0.91 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.80 फीसदी और निफ्टी फाइनेशिंयल सर्विसेस इडेक्स 9 फीसदी की तेजी दिखा रहा है।
दिग्गज शेयरों की तरह ही मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,808.44 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 0.67 फीसदी की बढ़त के साथ 29,421.76 के आसपास कारोबार करता नजर आ रहा है।