केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि क्रिप्टो एसेट्स से संबंधित मुद्दों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है। जी20 समूह को क्रिप्टो एसेट्स पर अपनी किसी प्रतिक्रिया के पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि अर्थव्यवस्था को क्रिप्टो से हो सकते वाले किसी संभावित नुकसान से बचाने की कोशिश में हम इसके किसी संभावित लाभ से वंचित न रह जाएं। वित्तमंत्री सीतारमण ने ये बातें शुक्रवार को आईएमएफ के मुख्यालय में जी20 के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों के साथ हुए एक विचार-मंथन सत्र में कहीं। यह चर्चा "मैक्रोफाइनेंशियल इम्प्लिकेशन्स ऑफ क्रिप्टो एसेट्स " विषय पर हो रही थी। बता दें कि भारत वर्तमान में G20 देशों की वार्षिक अध्यक्षता कर रहा है।