10 नवंबर यानी आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आज रात आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के पहले निवेशक सर्तक नजर आए। कारोबार के अंत में Sensex 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 60613.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18028.20 के स्तर पर बंद हुआ।
Geojit Financial Services के
10 नवंबर यानी आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आज रात आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के पहले निवेशक सर्तक नजर आए। कारोबार के अंत में Sensex 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 60613.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18028.20 के स्तर पर बंद हुआ।
Geojit Financial Services के विनोद नायर का कहना है कि सुस्त ग्लोबल संकेतों के चलते भारतीय बाजार में भी आज सतर्क रवैया हावी नजर आया। आज ऑटो और पीएसयू बैंक शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयरों में भी बिकवाली देखने को मिली। अब दुनिया भर के निवेशकों की नजर अमेरिका के महंगाई आंकड़ों पर लगी हुई है। इसके थोड़ा हल्के पड़ने की उम्मीद है। अगर ऐसा होता है तो ये बाजार के लिए पॉजिटिव होगा।
Tata Motors, Axis Bank, Bajaj Finserv, M&M और Titan Company आज निफ्टी के टॉप लूजर रहे। वहीं, Hero MotoCorp, HDFC Bank, Kotak Mahindra Bank, Bharti Airtelऔर ONGC निफ्टी के टॉप गेनर रहे।
आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए हैं। Nifty auto और PSU Banks में 1 से 2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, pharma, metal,energy,infra और FMCG में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। दिग्गजों की तरह ही छोटे-मझोले शेयर भी दबाव में रहे। BSE मिड और स्मॉल कैप 1 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए हैं।
बीएसई पर नजर डालें तो इसका ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी टूटा है। जबकि बैंक, कैपिटल गुड्स, FMCG,फार्मा, IT,तेल और गैस और मेटल में 0.5 फीसदी तक की गिरावट देखने को मिली है। इंडिविजुअस स्टॉक्स पर नजर डालें तो Aurobindo Pharma, Deepak Nitrite और Piramal Enterprises के वॉल्यूम में 500 फीसदी से ज्यादा का उछाल देखने को मिला। Aurobindo Pharma, Deepak Nitrite और Ramco में शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला। वहीं, Lupin, Samvardhana Motherson International और Escorts में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला।
BSE पर आज RPG Life Sciences, JMC Projects, Ion Exchange, Indian Bank और Bank Of Baroda 52 वीक हाई छूते नजर आए। वहीं, urobindo Pharma, Bandhan Bank, Gland Pharma, Divi's Laboratories, Glaxosmithkline Pharmaceuticals, Mphasis, Quess Corp, TeamLease Services और Voltas वीक लो छूते नजर आए।
शुक्रवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
शेयरखान के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि हाल की कई कोशिशों के बावजूद Nifty 18200 के ऊपर टिकने में कामयाब नहीं रहा है। निफ्टी में डेली चार्ट पर बने हाल के हायर हाई को डेली और ऑवरली मोमेंटम इंडीकेटर्स के हायर हाई का साथ नहीं मिला है। जिसके चलते मोमेंटम इंडीकेटर्स में निगेटिव डायवर्जेंस देखने को मिल रहा है। ये इस बात का संकेत है कि ऊपर की तरफ निफ्टी में थकान देखने को मिल रहा है। जिसके चलते इंडेक्स शॉर्ट टर्म कंसोलीडेशन के मोड में चला गया है।
आज के कारोबार में निफ्टी अहम ऑवरली मूविंग एवरेज के नीचे चला गया और इसने 18000-17960 का सपोर्ट जोन टेस्ट किया। अब शॉर्ट टर्म में निफ्टी हमें 17800 की तरफ जाता दिख सकता है। वहीं, ऊपर की तरफ इसके लिए 18100-18120 पर नियर टर्म रजिस्टेंस है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान का कहना है कि कमजोर ग्लोबल संकेतों और दुनिया भर के बाजारों में आई बिकवाली के चलते आज भारतीय बाजार भी बिकवाली के शिकार हुए। ट्रेडर्स अमेरिकी के खुदरा मंहगाई आकड़ों के आने के पहले अपनी पोजीशन हल्की करते नजर आए। क्योंकि उनको डर है कि अगर महंगाई के आंकड़ों में बढ़त देखने को मिली तो फेड की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आंशका और बढ़ जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि अब जब तक निफ्टी 18900 के नीचे हैं। तब तक इसमें कमजोरी कायम रहने की संभावना है और यह 17900 और 17850 की तरफ जाता नजर आ सकता है। वहीं अगर निफ्टी 18100 का लेवल पार करने में कामयाब रहता है तो फिर यह 18150-18175 की तरफ जा सकता है। कॉन्ट्रा ट्रेडर्स 17850 के करीब कॉन्ट्रा दांव खेल सकते हैं। इसके लिए 17800 पर स्टॉपलॉस लगाएं।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।