Get App

लाइव ब्लॉग

Pratima Sharma FEBRUARY 22, 2024 / 2:53 PM IST

Taking Stock: Nifty 18000 के करीब बंद, सेंसेक्स 420 अंक टूटा, जानिए कल कैसी रह सकती है बाजार की चाल

10 नवंबर यानी आज के कारोबार में सेंसेक्स-निफ्टी लगातार दूसरे दिन लाल निशान में बंद हुए। आज रात आने वाले अमेरिका के महंगाई आंकड़ों के पहले निवेशक सर्तक नजर आए। कारोबार के अंत में Sensex 419.85 अंक यानी 0.69 फीसदी की गिरावट के साथ 60613.70 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 128.80 अंक यानी 0.71 फीसदी की गिरावट के साथ 18028.20 के स्तर पर बंद हुआ।

Geojit Financial Services के