मार्केट में आज कल के सेशन की तेजी जारी रही। भारतीय स्टॉक मार्केट ने आज वित्त मंत्री के ग्रोथ आधारित बजट को जोरदार सलामी दी। बाजार की शुरुआत सुबह मजबूती के साथ हुई थी और दिन के आगे बढ़ने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गई लेकिन दोपहर में एफएम के बजट भाषण के समाप्ति के बाद बाजार मुनाफावसूली के मोड में चला गया और एक बार तो यह अपनी पूरी बढ़त गवाते हुए लाल निशान में चला गया लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इंट्राडे आज इंट्राडे में 59,000 और 17,600 का स्तर पार किया।