Get App

Taking Stock | शानदार बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, जानिए बुधवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल

Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि बाजार के ओवरऑल स्ट्रक्चर से इस बात के संकेत मिलते है कि यह पुलबैक रैली आगे भी कायम रह सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 01, 2022 पर 7:13 PM
Taking Stock | शानदार बढ़त के साथ बंद हुए बाजार, जानिए  बुधवार को कैसी रहेगी बाजार की चाल
Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि बाजार 17550 के ऊपर बंद होने में सफल रहा है।

मार्केट में आज कल के सेशन की तेजी जारी रही। भारतीय स्टॉक मार्केट ने आज वित्त मंत्री के ग्रोथ आधारित बजट को जोरदार सलामी दी। बाजार की शुरुआत सुबह मजबूती के साथ हुई थी और दिन के आगे बढ़ने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गई लेकिन दोपहर में एफएम के बजट भाषण के समाप्ति के बाद बाजार मुनाफावसूली के मोड में चला गया और एक बार तो यह अपनी पूरी बढ़त गवाते हुए लाल निशान में चला गया लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इंट्राडे आज इंट्राडे में 59,000 और 17,600 का स्तर पार किया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। आज के कारोबार में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 74.79 पर बंद हुआ।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें