मार्केट में आज कल के सेशन की तेजी जारी रही। भारतीय स्टॉक मार्केट ने आज वित्त मंत्री के ग्रोथ आधारित बजट को जोरदार सलामी दी। बाजार की शुरुआत सुबह मजबूती के साथ हुई थी और दिन के आगे बढ़ने के साथ इसकी मजबूती बढ़ती गई लेकिन दोपहर में एफएम के बजट भाषण के समाप्ति के बाद बाजार मुनाफावसूली के मोड में चला गया और एक बार तो यह अपनी पूरी बढ़त गवाते हुए लाल निशान में चला गया लेकिन कारोबारी सत्र के आखिरी घंटों में आई खरीदारी के दम पर सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहे। सेंसेक्स और निफ्टी ने आज इंट्राडे आज इंट्राडे में 59,000 और 17,600 का स्तर पार किया।
कारोबार के अंत में सेंसेक्स 848.40 अंक यानी 1.46 फीसदी की बढ़त के साथ 58,862.57 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 237.00 अंक यानी 1.37 फीसदी की मजबूती के साथ 17,576.85 के स्तर पर बंद हुआ।
आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। निफ्टी के 50 में से 36 शेयरों में तेजी रही। वहीं निफ्टी बैंक के 12 में से 9 शेयरों में खरीदारी रही। आज के कारोबार में रुपया 18 पैसे कमजोर होकर 74.79 पर बंद हुआ।
मोतीलाल ओसवाल के चंदन तपड़िया का कहना है कि निफ्टी ने आज डेली स्कैल पर ल़ॉन्ग लोअर शैडों के साथ एक छोटे आकार का बुलिश कैंडल बनाया जो इस बात का संकेत है कि हर गिरावट पर खरीदारी हुई है। अब निफ्टी को 17777 और 17900 के स्तर पर जाने के लिए 17500 पर टिके रहना होगा जबकि नीचे की तरफ इसके लिए 17350 और 17250 पर सपोर्ट नजर आ रहा है।
बुधवार को कैसी रह सकती है बाजार की चाल
Deen Dayal Investments के मनीष हाथीरमानी का कहना है कि बाजार 17550 के ऊपर बंद होने में सफल रहा है। अगर निफ्टी कुछ कारोबारी सत्रों तक इस लेवल के ऊपर टिके रहने में कामयाब रहता है तो इसमें जोरदार तेजी आएगी और यह 18000 का लेवल छुता नजर आ सकता है। वर्तमान में निफ्टी के लिए 17200 पर सपोर्ट है जबतक निफ्टी इस लेवल के ऊपर टिका है तब तक ट्रेडर्स को खरीदारी करने पर फोकस करना चाहिए। निफ्टी के 17200 के नीचे फिसलने पर ही और गिरावट देखने को मिल सकती है।
Sharekhan के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि बाजार के ओवरऑल स्ट्रक्चर से इस बात के संकेत मिलते है कि यह पुलबैक रैली आगे भी कायम रह सकती है। आगे निफ्टी हमें 17800 का लेवल छुता नजर आ सकता है।