Sunteck Realty: एक साल में 60% का रिटर्न, ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग, इतना बताया टारगेट

Sunteck Realty के स्टॉक में पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है एक महीने में ही स्टॉक 5% से ज्यादा बढ़ा है वहीं पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से 35% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है

अपडेटेड Feb 25, 2024 पर 4:53 PM
Story continues below Advertisement
Sunteck Realty के स्टॉक ने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

Sunteck Realty Share Price: शेयर बाजार में मौजूद कई स्टॉक्स में काफी तेजी देखने को मिली है। कई स्टॉक तो पिछले एक साल में डबल हो चुके हैं तो कुछ ने 50% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसमें Sunteck Realty का स्टॉक भी शामिल है, जिसने पिछले एक साल में अपने निवेशकों को 50% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं अब ब्रोकरेज हाउस भी इस पर बुलिश बना हुआ है।

शेयर में तेजी

Sunteck Realty के स्टॉक में पिछले काफी वक्त से उछाल देखने को मिला है। एक महीने में ही स्टॉक 5% से ज्यादा बढ़ा है। वहीं पिछले 6 महीने में शेयर की ओर से 35% से ज्यादा का रिटर्न दिया गया है। इसके साथ ही एक साल में शेयर ने अपने निवेशकों को करीब 60% का रिटर्न दिया है। इसका 52 वीक हाई प्राइज एनएसई पर 511.40 रुपये रहा है और इसका 52 वीक लो प्राइज 271.10 रुपये रहा है।


BUY रेटिंग

इसके साथ ही मोतिलाल ओसवाल की ओर से Sunteck Realty के स्टॉक पर BUY रेटिंग दी गई है और मोतिलाल ओसवाल इस पर बुलिश बना हुआ है। मोतिलाल ओसवाल का कहना है कि 9MFY24 में, सनटेक ने INR 12.4b की पूर्व-बिक्री की सूचना दी, जो सालाना आधार पर 16% अधिक है, जिसका मुख्य कारण BKC में इसकी लक्जरी परियोजनाओं के साथ-साथ नायगांव में इसकी महत्वाकांक्षी परियोजना में बुकिंग में बढ़ोतरी है। 3QFY24 में, सनटेक ने कल्याण में एक महत्वाकांक्षी परियोजना शुरू की, जिसमें INR 3-3.5b के बिक्री योग्य मूल्य के साथ एक टावर का अनावरण किया गया। केवल एक महीने के भीतर, INR 0.7b या कुल मूल्य का 20-25% बुक किया गया था। इसने 9MFY24 के समग्र प्रदर्शन में सात पीपीटी का योगदान दिया। कल्याण से योगदान बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि 4Q परिचालन की पहली पूर्ण तिमाही का गवाह बनेगा।

इतना दिया टारगेट

इसके अतिरिक्त, कंपनी की योजना मीरा रोड पर तीसरा टावर लॉन्च करने की है, जिसकी GDV क्षमता INR 5-6b है। पहले दो टावरों में स्वस्थ कर्षण के कारण इसे मजबूत प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। वह, मौजूदा परियोजनाओं पर निरंतर कर्षण के साथ, 4QFY24 में INR 6.5-7.5b की बुकिंग को बढ़ावा देगा, जिससे पूरे साल की बिक्री INR 19-20b तक हो जाएगी, जो सालाना 20-25% अधिक है और प्रबंधन मार्गदर्शन के अनुरूप है। इसके साथ ही मोतिलाल ओसवाल की ओर से Sunteck Realty पर 640 रुपये का टारगेट दिया गया है।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 25, 2024 4:53 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।