Stocks on Broker's Radar: सितंबर तिमाही में इस Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपए रहा। जबकि ब्याज से आय 23.5% 6,296.6 करोड़ रुपए रही। ब्याज मार्जिन 5.57% के मुकाबले तिमाही आधार पर 5.22% पर रही। GNPA तिमाही आधार पर 1.77% के मुकाबले 1.72% रहा। जबकि NNPA 0.40% के मुकाबले 0.37% रहा। बैंक का CASA रेश्यो 49% के मुकाबले तिमाही आधार पर 48.3% रहा। डिपॉजिट ग्रोथ 23.3% रहा, जो कि पिछली 20 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। बैंक ने अशोक वासवानी को नया MD & CEO नियुक्त किया है। वहीं दूसरी तिमाही में इस L&T Finance की ब्याज से आय सालाना आधार पर 10.55% बढ़कर 1,729 करोड़ रुपए रही। जबकि, मुनाफआ 46.55% बढ़कर 595 करोड़ रुपए रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की NIM रिकॉर्ड स्तर पर रहे । RoE भी 15 तिमाही में सबसे बेहतर रही। एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो यह 8 साल में सबसे अच्छी है। GOLDMAN SACHS ने L&T Finance को buy रेटिंग दी है। साथ ही जानेंगे अन्य स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेजेज फर्मों की राय।