Get App

Stocks on Broker's Radar: कोटक महिंद्रा बैंक, वोल्टाज, इप्का लैब्स, पेटीएम पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks on Broker's Radar: गोल्डमैन सैक्स ने L&T Finance पर Buy रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 155 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी के आधार पर दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। अर्निंग्स क्वॉलिटी के आधार पर ही भविष्य में इस स्टॉक में मोमेंटम देखने को मिलेगा। नई रणनीति को मजबूती से लागू नहीं करना अहम जोखिम नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 23, 2023 पर 12:06 PM
Stocks on Broker's Radar: कोटक महिंद्रा बैंक, वोल्टाज, इप्का लैब्स, पेटीएम पर  ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 2200 रुपये से घटाकर 2050 रुपये कर दिया है।

Stocks on Broker's Radar:  सितंबर तिमाही में इस Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपए रहा। जबकि ब्याज से आय 23.5% 6,296.6 करोड़ रुपए रही। ब्याज मार्जिन 5.57% के मुकाबले तिमाही आधार पर 5.22% पर रही। GNPA तिमाही आधार पर 1.77% के मुकाबले 1.72% रहा। जबकि NNPA 0.40% के मुकाबले 0.37% रहा। बैंक का CASA रेश्यो 49% के मुकाबले तिमाही आधार पर 48.3% रहा। डिपॉजिट ग्रोथ 23.3% रहा, जो कि पिछली 20 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। बैंक ने अशोक वासवानी को नया MD & CEO नियुक्त किया है। वहीं दूसरी तिमाही में इस L&T Finance की ब्याज से आय सालाना आधार पर 10.55% बढ़कर 1,729 करोड़ रुपए रही। जबकि, मुनाफआ 46.55% बढ़कर 595 करोड़ रुपए रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की NIM रिकॉर्ड स्तर पर रहे । RoE भी 15 तिमाही में सबसे बेहतर रही। एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो यह 8 साल में सबसे अच्छी है। GOLDMAN SACHS ने L&T Finance को buy रेटिंग दी है। साथ ही जानेंगे अन्य स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेजेज फर्मों की राय।

कोटक महिंद्रा बैंक पर सीएलएसए की राय

ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 2200 रुपये से घटाकर 2050 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक लोन ग्रोथ तो सही ट्रैक पर है लेकिन नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) में तेज गिरावच चौंकाने वाली रही। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने वित्त वर्ष 2024 के प्रॉफिट अनुमान में 6 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन क्रेडिट कॉस्ट के नॉर्मलाइजेशन के चलते वित्त वर्ष 2026 के प्रॉफिट के अनुमान में 7 फीसदी की कटौती कर दी है।

कोटक महिंद्रा बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें