Stocks on Broker's Radar: कोटक महिंद्रा बैंक, वोल्टाज, इप्का लैब्स, पेटीएम पर ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks on Broker's Radar: गोल्डमैन सैक्स ने L&T Finance पर Buy रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 155 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी के आधार पर दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। अर्निंग्स क्वॉलिटी के आधार पर ही भविष्य में इस स्टॉक में मोमेंटम देखने को मिलेगा। नई रणनीति को मजबूती से लागू नहीं करना अहम जोखिम नजर आ रहा है

अपडेटेड Oct 23, 2023 पर 12:06 PM
Story continues below Advertisement
ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 2200 रुपये से घटाकर 2050 रुपये कर दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:  सितंबर तिमाही में इस Kotak Mahindra Bank का मुनाफा सालाना आधार पर 23.6% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपए रहा। जबकि ब्याज से आय 23.5% 6,296.6 करोड़ रुपए रही। ब्याज मार्जिन 5.57% के मुकाबले तिमाही आधार पर 5.22% पर रही। GNPA तिमाही आधार पर 1.77% के मुकाबले 1.72% रहा। जबकि NNPA 0.40% के मुकाबले 0.37% रहा। बैंक का CASA रेश्यो 49% के मुकाबले तिमाही आधार पर 48.3% रहा। डिपॉजिट ग्रोथ 23.3% रहा, जो कि पिछली 20 तिमाहियों में सबसे ज्यादा है। बैंक ने अशोक वासवानी को नया MD & CEO नियुक्त किया है। वहीं दूसरी तिमाही में इस L&T Finance की ब्याज से आय सालाना आधार पर 10.55% बढ़कर 1,729 करोड़ रुपए रही। जबकि, मुनाफआ 46.55% बढ़कर 595 करोड़ रुपए रहा। दूसरी तिमाही में कंपनी की NIM रिकॉर्ड स्तर पर रहे । RoE भी 15 तिमाही में सबसे बेहतर रही। एसेट क्वॉलिटी की बात करें तो यह 8 साल में सबसे अच्छी है। GOLDMAN SACHS ने L&T Finance को buy रेटिंग दी है। साथ ही जानेंगे अन्य स्टॉक्स पर क्या है ब्रोकरेजेज फर्मों की राय।

    कोटक महिंद्रा बैंक पर सीएलएसए की राय

    ब्रोकरेज फर्म CLSA ने कोटक महिंद्रा बैंक को आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है लेकिन टारगेट प्राइस 2200 रुपये से घटाकर 2050 रुपये कर दिया है। ब्रोकरेज के मुताबिक लोन ग्रोथ तो सही ट्रैक पर है लेकिन नेट इंटेरेस्ट मार्जिन (NIM) में तेज गिरावच चौंकाने वाली रही। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने वित्त वर्ष 2024 के प्रॉफिट अनुमान में 6 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन क्रेडिट कॉस्ट के नॉर्मलाइजेशन के चलते वित्त वर्ष 2026 के प्रॉफिट के अनुमान में 7 फीसदी की कटौती कर दी है।


    कोटक महिंद्रा बैंक पर मॉर्गन स्टैनली की राय

    Morgan Stanley ने कोटक महिंद्रा बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 2250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। मॉर्गन स्टैनली का कहना है कि एसेट क्वॉलिटी, ग्रोथ और मुनाफे के मोर्चे पर ये बैंक बेहतर कर रहा है। डिपॉजिट मजबूत स्थिति में है। ऑपरेटिंग लेवरेज की संभावना मजबूत नजर आ रही है। कैपिटल मार्केट ट्रेंड ने अब रफ्तार पकड़ ली है और मजबूत नतीजों का दौरा रहने का अनुमान है।

    पेटीएम पर BERNSTEIN की राय

    पेटीएम पर BERNSTEIN ने आउटपरफॉर्म रेटिंग की राय दी है औरस्टॉक के लिए 1100 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे मजूबत रहे हैं। पेमेंट ग्रोथ में मजबूती नजर आ रही और नेट पेमेंट आय में सालाना आधार पर 60% की ग्रोथ देखने को मिली है। नेट पेमेंट मार्जिन 16 बेसिस प्वॉइंट पर है।पर्सनल लोन में सुस्त ग्रोथ रही है।

    Voltas पर गोल्डमैन सैक्स

    वोल्टास पर GOLDMAN SACHS ने Sell रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 800 रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया है। Goldman Sachs ने कहा कि ऊंचे वैल्युएशन की वजह से उम्मीदें बढ़ गई हैं। रिस्क-रिवॉर्ड वाजिब नजर आ रहा है।लगातार कई बार से नतीजों ने निराश किया है और अब भी ये जारी है।

    IPCA LABS पर नोमुरा

    नोमुरा ने IPCA LABS पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 1133 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मीडियम से लॉन्ग टर्म में IPCA लैब्स अपने अमेरिकी कारोबार को बढ़ा सकती है। IPCA लैब्स के शेयर ने पिछले 3 माह में 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।

    JSW STEEL पर मॉर्गन स्टैनली की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने JSW STEEL पर Underweight रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 585 रुपये का लक्ष्य दिया है।

    L&T Finance पर गोल्डमैन सैक्स की राय

    गोल्डमैन सैक्स ने L&T Finance पर Buy रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 155 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि क्वॉलिटी और क्वॉन्टिटी के आधार पर दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान से बेहतर रहे। अर्निंग्स क्वॉलिटी के आधार पर ही भविष्य में इस स्टॉक में मोमेंटम देखने को मिलेगा। नई रणनीति को मजबूती से लागू नहीं करना अहम जोखिम नजर आ रहा है।

    BALKRISHNA INDUSTRIES पर नोमुरा की राय

    नोमुरा ने BALKRISHNA INDUSTRIES पर अपनी रेटिंग घटा दी है और स्टॉक के लिए 2152 रुपये का लक्ष्य दिया है। मोमुरा का कहना है कि दूसरी तिमाही के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे। जून 2023 में इन्वेंटरी बढ़ने की वजह से सितंबर तिमाही में वॉल्यूम ज्यादा रहा। जून 2023 की इन्वेंटरी को बिपरजॉय तूफान की वजह से शिपिंग नहीं की गई थी। कंनपी को दूसरी छमाही में और भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।