Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: डीएलएफ, टेलीकॉम शेयर और एग्री शेयरों पर आज ब्रोकरेजेज ने लगाया दांव

Stocks on Broker's Radar: मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 770 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Arbour 2/Privana के पहले 500 यूनिट 21 दिसंबर में लॉन्च संभव है। ₹18,000 प्रति स्क्वैयर फीट ASP के साथ 28 एकड़ में प्रोजेक्ट फैला है

अपडेटेड Dec 21, 2023 पर 12:52 PM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 770 रुपये का लक्ष्य दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar: आज डीएलएफ सहित टेलीकॉम और एग्री इनपुट पर बाजार का फोकस हैं। डीएलएफ ने पंचकुला, गुरुग्राम में कमर्शियल प्लॉट 1400 करोड़ रुपये में बेचा। कंपनी ने पंचकुला सेक्टर 67 में दो प्रोजेक्ट्स लॉन्च किए। वैली ऑर्चर्ड और सेंट्रल 67 के नाम में प्रोजेक्ट लॉन्च किए। सेंट्रल 67 में `700 करोड़ रुपये में 75 शॉप-कम-ऑफिस प्लॉट बेचे। वैली ऑर्चर्ड में 470 में से 400 यूनिट 700 करोड़ रुपयेमें बेचे। ऐसे में मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट नजरिया रखा है। इसके अलावा यूपीएल सहित Dhanuka Agri भी ब्रोकरेज फर्म के रडार पर हैं।

    DLF पर Morgan Stanley की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने डीएलएफ पर ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 770 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि Arbour 2/Privana के पहले 500 यूनिट 21 दिसंबर में लॉन्च संभव है। ₹18,000 प्रति स्क्वैयर फीट ASP के साथ 28 एकड़ में प्रोजेक्ट फैला है। इस प्रोजेक्ट में कुल ₹9,000 करोड़ की संभावि बिक्री हो सकती है। 7 टावर में 1,113 यूनिट्स और 14 पेंटहाउस शामिल है।

    टेलीकॉम शेयरों पर Morgan Stanley की राय


    मॉर्गन स्टैनली ने टेलीकॉम शेयरों पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि सितंबर 2023 में TRAI के डाटा सब्सक्राइबर के आंकड़े मजबूत रहे। सितंबर 2023 में TRAI के आंकड़ों में स्थिरता देखने को मिली है। वहीं मासिक आधार पर एक्टिव सब्सक्राइबर्स बढ़ें है। वायरलेस डाटा सब्सक्राइबर्स के आंकड़े 26 महीने में सबसे ज्यादा रहा ।

    एग्री इनपुट पर HSBC की राय

    HSBC ने एग्री इनपुट पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट में कहा है कि 2024 की दूसरी छमाही में सेक्टर के लिए इन्वेंटरी सामान्य होंगी। पेस्टीसाइड प्राइस स्थिर होने और फसल कीमतें बढ़ने से सेक्टर रिवाइव होगा। HSBC को बैकवर्ड इंटीग्रेटेड प्लेयर्स सबसे ज्यादा पसंद है। एचएसबीसी ने UPL में खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 750 रुपये प्रति शेयर का लक्ष्य दिया है। वहीं PI Ind, Dhanuka Agri, Bayer Corp में भी खरीदारी की राय दी है। एचएसबीसी ने Dhanuka Agri मे टारगेट प्राइस को 925 रुपये से बढ़ार 1200 रुपये कर दिया है जबकि Rallis inda  की रेटिंग घटाकर टारगेट प्राइस195 रुपये तय किया है। वहीं Bayer Corp के लिए 5,000 रुपये से बढ़ाकर 5,600 रुपये प्रति शेयर तय किया है।

    zee-Sony Merger की बढ़ सकती है डेडलाइन, सिग्नल मिलने पर ही 6% चढ़ गए Zee Ent के शेयर

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।