Stocks on Broker's Radar:सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने फेडरल बैंक(Federal Bank), एमएंडएम फाइनेंस (M&M FIN), पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) और एमएंडएम (M&M) पर दांव लगाया है। फेडरल बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट की राय दी है। आइए जानते हैं बाकी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-