Stocks on Broker's Radar: फेडरल बैंक, एमएंडएम फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Stocks on Broker's Radar: मोतीलाल ओसवाल ने एमएंडएम पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2005 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस को ये कंपनी 2024 के लिए सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक नजर आ रही है। ये कंपनी अपने सभी वर्टिकल्स में आउटपरफॉर्म कर सकती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2024 पर 10:46 AM
Stocks on Broker's Radar: फेडरल बैंक, एमएंडएम फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव
मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 165 रुपये का लक्ष्य दिया है।

Stocks on Broker's Radar:सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने फेडरल बैंक(Federal Bank), एमएंडएम फाइनेंस (M&M FIN), पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) और एमएंडएम (M&M) पर दांव लगाया है। फेडरल बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट की राय दी है। आइए जानते हैं बाकी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

Federal Bank पर Morgan Stanley की राय

मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 165 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि लोन ग्रोथ सामान्य स्तर पर, कस्टमर डिपॉजटि लगातार बेहतर कर रहा। तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 3.3% पर, पिछली तिमाही में यह 5% पर था। तिमाही आधार पर कस्टमर डिपॉजिटव 3.9% पर रहा जबकि सालाना 18% की ग्रोथ पर रहा। इंटरबैंक और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट घटने की वजह से कुल डिपॉजिट ग्रोथ कम हुआ।

M&M FIN पर ब्रोकरेजेज की राय

सब समाचार

+ और भी पढ़ें