Credit Cards

Stocks on Broker's Radar: फेडरल बैंक, एमएंडएम फाइनेंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पर ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

Stocks on Broker's Radar: मोतीलाल ओसवाल ने एमएंडएम पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2005 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस को ये कंपनी 2024 के लिए सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक नजर आ रही है। ये कंपनी अपने सभी वर्टिकल्स में आउटपरफॉर्म कर सकती है।

अपडेटेड Jan 03, 2024 पर 10:46 AM
Story continues below Advertisement
मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 165 रुपये का लक्ष्य दिया है।
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Stocks on Broker's Radar:सीएनबीसी-आवाज़ निवेशकों के लिए रोजाना बड़े और दिग्गज ब्रोकरेज हाउसेज के निवेश टिप्स प्रस्तुत करते हैं जिससे उनको शेयरों पर निवेश करने की सटीक सलाह प्राप्त हो सके और उनको मुनाफा हो सके। इसके साथ ही इन शेयरों पर मुनाफा कमाने के लिए ब्रोकरेज हाउसेज ने क्या रणनीति अपनाई है वह भी बताते हैं। आज ब्रोकरेज हाउसेज ने फेडरल बैंक(Federal Bank), एमएंडएम फाइनेंस (M&M FIN), पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) और एमएंडएम (M&M) पर दांव लगाया है। फेडरल बैंक पर मॉर्गन स्टैनली ने इक्वलवेट की राय दी है। आइए जानते हैं बाकी स्टॉक्स के टारगेट प्राइस-

    Federal Bank पर Morgan Stanley की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने फेडरल बैंक पर इक्वलवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 165 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा है कि लोन ग्रोथ सामान्य स्तर पर, कस्टमर डिपॉजटि लगातार बेहतर कर रहा। तिमाही आधार पर लोन ग्रोथ 3.3% पर, पिछली तिमाही में यह 5% पर था। तिमाही आधार पर कस्टमर डिपॉजिटव 3.9% पर रहा जबकि सालाना 18% की ग्रोथ पर रहा। इंटरबैंक और सर्टिफिकेट ऑफ डिपॉजिट घटने की वजह से कुल डिपॉजिट ग्रोथ कम हुआ।

    M&M FIN पर ब्रोकरेजेज की राय


    नोमुरा ने एमएंडएम की रेटिंग घटाकर (REDUCE) टारगेट प्राइस 230 रुपये कर दिया। नोमुरा ने कहा कि डिस्बर्समेंट ग्रोथ सामान्य हुआ, बिजनेस एसेट ग्रोथ में मजबूती बरकरार है। FY23-26 के लिए AUM CAGR 19% रहने का अनुमान है जबकि FY23-26 के लिए EPS CAGR 10% रहने का अनुमान है।FY24-26 के लिए औसत RoA 1.6% और औसत RoE 11% पर रही सकती है।

    Jefferies On M&M Fin

    जेफरीज ने एमएंडएम पर HOLD की राय दी है और स्टॉक के लिए 295 रुपये का लक्ष्य दिया है। Q3 के लिए AUM में सालाना 25% और तिमाही आधार पर 3% की ग्रोथ रहा जबकि 96,900 करोड़ रुपये के स्तर पर है। तीसरी तिमाही में डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 7% की ग्रोथ पर है। MMFS से स्टेज-3 एसेट्स के 29 बेसिस प्वॉइंट तक गिरकर 4% रहने के संकेत दिया है। MMFS से स्टेज-2 एसेट्स मौटे तौर पर 5.8% रहने के संकेतदिया है।

    PNB Housing Finance पर Morgan Stanley की राय

    मॉर्गन स्टैनली ने पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस पर ओवरवेट रेटिंग दी है और स्टॉक के लिए 970 रुपये का टारगेट दिया है। India Ratings ने कंपनी की NCD रेटिंग को स्थिर आउटलुक के साथ AA+ किया है। रेटिंग अपग्रेड होना कंपनी की ग्रोथ और मुनाफे के लिहाज से पॉजिटिव मिला। रेटिंग अपग्रेड होने से उपलब्धता और बॉरोईंग खर्च में सुधार संभव है।

    M&M पर Motilal Oswal की राय

    मोतीलाल ओसवाल ने एमएंडएम पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक के लिए 2005 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज हाउस को ये कंपनी 2024 के लिए सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक नजर आ रही है। ये कंपनी अपने सभी वर्टिकल्स में आउटपरफॉर्म कर सकती है। कुछ वर्टिकल्स में ग्रोथ सामान्य भी रह सकता है। कुछ वर्टिकल्स में सामान्य ग्रोथ के बाद भी कंपनी आउटपरफॉर्म कर सकती है। FY23-26 के लिए आय/EBITDA/PAT CAGR क्रमश: 12.5%/15%/17% रह सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।