Stocks on Broker's Radar:जोमैटो ने Shiprocket को खरीदने का खंडन किया है। जोमैटो अभी किसी कंपनी को खरीदने की योजना नहीं है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने मुख्य कारोबार पर ही फोकस करेगी। ऐसे में इस स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस का नजरिया क्या है। आइए डालते हैं एक नजर। वहीं दूसरी तरफ BPCL और BAJAJ FIN पर मॉर्गन स्टैनली ओवरवेट नजर आ रहा है।
ZOMATO पर जेफरीज पर खरीदारी की राय दी है और स्टॉक पर 165 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि शिपरॉकेट डील होगी इसपर भरोसा नहीं था और कंपनी ने भी अब इसका खंडन कर दिया है। कंपनी के लिए फिलहाल ये डील फायदेमंद नहीं होनी थी। कंपनी फिलहाल कारोबार में स्थिरता लाने पर फोकस कर रही है और ग्रोथ और मार्जिन के बीच संतुलन बना रही है।
बीपीसीएल पर मॉर्गन स्टैनली ने ओवरवेट रेटिंग की राय दी है और स्टॉक के लिए 485 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म के मुताबिक कंपनी के द्वारा पॉलीप्रोपलीन यूनिट को स्थापित करने से आय पर असर देखने को मिलेगा और कैमिकल्स पर फोकस बढ़ाने से रिटर्न में बढ़त देखने को मिल सकती है।
सीमेंस पर जेफरीज ने Buy रेटिंग दी है और स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। जेफरीज ने स्टॉक का टारगेट प्रािस 4520 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया है। कंपनी ने एनालिस्ट के साथ अपनी मुलाकात मे कहा है कि भारत में कैपेक्स आउटलुक काफी मजबूत है। वहीं कंपनी को अपना मुनाफा बनाए रखने का पूरा भरोसा है। जेफरीज के मुताबिक पावर ट्रांसमिशन और रेलवे सेग्मेंट में कंपनी बेहतर प्रदर्शन कर सकती है।
महानगर गैस पर जेफरीज ने खरीद की राय दी है और स्टॉक के लिए 1350 रुपये का लक्ष्य दिया है। ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि ओईएम के साथ की गई पार्टनरशिप का फायदा जल्द ही कंपनी को मिलने लगेगा।
MORGAN STANLEY ON BAJAJ FIN
बजाज फाइनेंस पर मॉर्गन स्टैनली ने Overweight रेटिंग की राय दी है। स्टॉक पर 10,000 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। एसएटी ने कार्वी को लेकर सेबी के निर्णय को रद्द कर दिया है और कर्जदाताओं को पैसा ब्याज सहित लौटाया जाएगा। फिलहाल कंपनी से इस बारे के संकेत मिलने बाकी हैं कि उनकी रकम के रिकवर होने की संभावना कितनी है। अगर ये पैसा वापिस होता है तो कंपनी के मौजूदा वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के अनुमानित मुनाफे पर 1 से 2.4 फीसदी तक असर डाल सकता है।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)