Get App

Mutual Funds से भी ज्यादा रिटर्न, एक महीने में 15-30% तक बढ़ गए NIFTY के ये स्टॉक्स

Bharat Petroleum के शेयर प्राइज ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है शेयर 23 फरवरी को एनएसई पर 617 रुपये पर बंद हुआ इसका 52 वीक हाई प्राइज 687.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 314.05 रुपये है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 24, 2024 पर 6:34 PM
Mutual Funds से भी ज्यादा रिटर्न, एक महीने में 15-30% तक बढ़ गए NIFTY के ये स्टॉक्स
पिछले एक महीने में शेयर बाजार में कई स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया है।

Stock Market: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते काफी तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही कई स्टॉक्स में भी भारी तेजी आई है। वहीं अगर एक महीने की बात की जाए तो कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक महीने में Mutual Funds से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। ऐसे में यहां NIFTY 50 के उन स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक महीने में 15% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Bharat Petroleum

Bharat Petroleum के शेयर प्राइज ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर 23 फरवरी को एनएसई पर 617 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई प्राइज 687.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 314.05 रुपये है।

SBI

सब समाचार

+ और भी पढ़ें