Mutual Funds से भी ज्यादा रिटर्न, एक महीने में 15-30% तक बढ़ गए NIFTY के ये स्टॉक्स

Bharat Petroleum के शेयर प्राइज ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है शेयर 23 फरवरी को एनएसई पर 617 रुपये पर बंद हुआ इसका 52 वीक हाई प्राइज 687.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 314.05 रुपये है

अपडेटेड Feb 24, 2024 पर 6:34 PM
Story continues below Advertisement
पिछले एक महीने में शेयर बाजार में कई स्टॉक्स ने शानदार रिटर्न दिया है।

Stock Market: शेयर बाजार में पिछले हफ्ते काफी तेजी देखने को मिली है। इसके साथ ही कई स्टॉक्स में भी भारी तेजी आई है। वहीं अगर एक महीने की बात की जाए तो कई शेयर ऐसे भी हैं, जिन्होंने एक महीने में Mutual Funds से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। ऐसे में यहां NIFTY 50 के उन स्टॉक्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने एक महीने में 15% से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

Bharat Petroleum

Bharat Petroleum के शेयर प्राइज ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। शेयर 23 फरवरी को एनएसई पर 617 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई प्राइज 687.95 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 314.05 रुपये है।


SBI

SBI में भी तेजी बनी हुई है। पिछले एक महीने में स्टॉक ने 24% से ज्यादा की तेजी दिखाई है। 23 फरवरी को स्टॉक एनएसई पर 760.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 777.50 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 501.55 रुपये है।

Mahindra & Mahindra

Mahindra & Mahindra के स्टॉक में भी काफी तेजी आई है। एक महीने में स्टॉक ने करीब 18% की तेजी दिखाई है। स्टॉक का 52 वीक हाई 1947.85 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1123.40 रुपये है।

Maruti Suzuki

Maruti Suzuki के स्टॉक में भी काफी तेजी बनी हुई है। स्टॉक ने पिछले एक महीने में करीब 17% की तेजी दिखाई है। स्टॉक 23 फरवरी को एनएसई पर 11520 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इसका 52 वीक हाई प्राइज 11720 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 8130 रुपये है।

Oil & Natural Gas

ONGC के स्टॉक में भी एक महीने में उछाल आया है। स्टॉक एक महीने में 16% बढ़ गया। 23 फरवरी को स्टॉक ने 271.70 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही इसका 52 वीक हाई प्राइज 281.15 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 146.50 रुपये है।

Tata Motors

टाटा मोटर्स के स्टॉक में पिछले एक महीने में 15% की तेजी हाई है। स्टॉक ने 23 फरवरी को 935.05 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। इसके साथ ही इसका एनएसई पर 52 वीक हाई 950 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 400.45 रुपये है।

Adani Ports & SEZ

Adani Ports & SEZ के स्टॉक प्राइज में भी उछाल देखने को मिला है। एक महीने में ही शेयर 15% से ज्यादा चढ़ गया। इसके साथ ही 23 फरवरी को शेयर ने एनएसई पर 1320.70 रुपये के भाव पर क्लोजिंग दी। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 1332 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 533.65 रुपये है।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 24, 2024 6:34 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।