Stock Market Opening Bell: Sensex-Nifty में बिकवाली का दबाव, डूब गए निवेशकों के ₹9300 करोड़

Stock Market Opening Bell: एक कारोबारी दिन पहले इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट खुले थे लेकिन फिर बिकवाली के भारी दबाव में ये एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए थे। बिकवाली का रुझान आज भी जारी है। वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की कमजोर शुरुआत हुई

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 9:27 AM
Story continues below Advertisement
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 72304.88 और निफ्टी 21951.15 पर बंद हुआ था।

Stock Market Opening Bell: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच घरेलू मार्केट में कारोबार की कमजोर शुरुआत हुई। एक कारोबारी दिन पहले इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) लगभग फ्लैट खुले थे लेकिन फिर बिकवाली के भारी दबाव में ये एक फीसदी से अधिक टूटकर बंद हुए थे। बिकवाली का रुझान आज भी जारी है। ओवरऑल बात करें तो मीडिया, तेल और गैस को छोड़ मार्केट को हर सेक्टर के शेयरों में बिकवाली का दबाव दिख रहा है। सबसे तगड़ा दबाव आईटी शेयर बना रहे हैं।

इसके चलते BSE पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक घट गया यानी निवेशकों की दौलत 9 हजार करोड़ रुपये से अधिक घट गई है। अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 72211.05 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.22 फीसदी फिसलकर 21903.60 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 72304.88 और निफ्टी 21951.15 पर बंद हुआ था।

डूबे निवेशकों के 9 हजार करोड़ रुपये


एक कारोबारी दिन पहले यानी 28 फरवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 3,85,97,298.49 करोड़ रुपये था। आज यानी 29 फरवरी 2024 को मार्केट खुलते ही यह फिसलकर 3,85,87,965.62 करोड़ रुपये रह गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 9332.87 करोड़ रुपये बढ़ घटी है।

Sensex के 15 शेयर ग्रीन जोन में

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें 15 ग्रीन जोन में हैं। सबसे अधिक तेजी रिलायंस, इंडसइंड बैंक और JSW स्टील में है। वहीं दूसरी तरफ सबसे अधिक गिरावट TCS, HCL और इंफोसिस में है। नीचे सेंसेक्स पर लिस्टेड सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

sensex

54 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर आज 2345 शेयरों की ट्रेडिंग हो रही है। इसमें 1150 शेयर मजबूत दिख रहे हैं तो 1068 में गिरावट का रुझान है और 127 में कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। इसके अलावा 54 शेयर एक साल के हाई और 16 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। वहीं 51 शेयर अपर सर्किट पर पहुंच गए तो 66 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

Dividend Stocks: Oil India बांटेगी Q3 का रिकॉर्ड मुनाफा, डिविडेंड पर इस दिन होगा फैसला

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 9:25 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।