Credit Cards

Sensex में 690 अंकों का उछाल, ₹5 लाख करोड़ से अधिक बढ़ गई निवेशकों की दौलत

Stock Market Closing Bell: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे हैवीवेट स्टॉक की शानदार रिकवरी ने आज मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज 2 फीसदी से अधिक चढ़े हैं और आईटी शेयरों से भी तगड़ा सपोर्ट मिला। इनके दम पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 1 फीसदी मजबूत हुए

अपडेटेड Jan 24, 2024 पर 9:34 PM
Story continues below Advertisement
Sensex आज 689.76 प्वाइंट यानी 0.98 फीसदी के उछाल के साथ 71060.31 और Nifty 50 भी 215.15 प्वाइंट यानी 1.01 फीसदी उछलकर 21453.95 पर बंद हुआ है।

Stock Market Closing Bell: एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) जैसे हैवीवेट स्टॉक की शानदार रिकवरी ने आज मार्केट को तगड़ा सपोर्ट दिया। एचडीएफसी बैंक के शेयर आज 2 फीसदी से अधिक चढ़े हैं और आईटी शेयरों से भी तगड़ा सपोर्ट मिला। इनके दम पर घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) करीब 1 फीसदी मजबूत हुए। मार्केट की इस शानदार तेजी में आज बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की पूंजी आज 5.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

अब इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्सों की बात करें तो सेंसेक्स आज 689.76 प्वाइंट यानी 0.98 फीसदी के उछाल के साथ 71060.31 और निफ्टी 215.15 प्वाइंट यानी 1.01 फीसदी उछलकर 21453.95 पर बंद हुआ है। अब सेक्टरवाइज बात करें तो आज निफ्टी के प्राइवेट बैंकों के इंडेक्स को छोड़ दिया जाए तो बाकी सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। निफ्टी बैंक 0.13 फीसदी मजबूत हुआ।

₹120 रुपये का डिविडेंड! Aster DM के शेयरहोल्डर्स को इस सौदे का मिलेगा तगड़ा फायदा


निवेशकों ने कमाए 5.21 लाख करोड़ रुपये

बाजार में तेजी के चलते आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 23 जनवरी 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 365.98 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 24 जनवरी 2024 को यह उछलकर 371.19 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी आज 5.21 लाख करोड़ रुपये बढ़ी है।

HDFC Bank Share Price: 2 करोड़ क्रेडिट कार्ड वाला पहला बैंक, खुलासे पर फटाक से चढ़ गया शेयर

Sensex के सिर्फ 5 शेयर आज रेड

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से सिर्फ 5 ही रेड जोन में बंद हुए हैं। इसमें सबसे अधिक तेजी टाटा स्टील, पावरग्रिड और एचसीएल में रही। वहीं दूसरी तरफ आज ICICI Bank, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट में सबसे अधिक गिरावट रही।

sensex

291 शेयर एक साल के हाई पर

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3884 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 2451 में तेजी रही, 1343 में गिरावट आई और 90 में कोई बदलाव नहीं हुआ। वहीं 291 शेयरों ने एक साल का हाई छू लिया और 32 शेयर एक साल के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 47 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 33 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।

bse

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।