Zee-Sony Merger: सोनी पिक्चर्स ने NCLT से वापस ली मर्जर एप्लीकेशन, Zee Entertainment शेयर लुढ़का

Zee-Sony Merger: जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर के​ लिए 52 सप्ताह का उच्च स्तर 299.50 रुपये और निचला स्तर 152.50 रुपये है। अपर प्राइस बैंड 178.20 रुपये और लोअर प्राइस बैंड 145.80 रुपेय है। सर्किट लिमिट 10% है। पिछले 1 महीने में शेयर को

अपडेटेड Feb 29, 2024 पर 3:44 PM
Story continues below Advertisement
Zee Entertainment का मार्केट कैप बीएसई पर 15,550 करोड़ रुपये पर आ चुका है।

Zee-Sony Merger: सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (Sony Pictures Networks India) ने 29 फरवरी को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) के साथ विलय सौदे के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल (NCLT) में दायर मर्जर एप्लीकेशन को वापस ले लिया। यह बात मनीकंट्रोल को सोर्सेज के हवाले से मिली है। सोनी ने 22 जनवरी को जी के साथ 10 अरब डॉलर के विलय समझौते को तोड़ दिया, जिसे करने के लिए बातचीत 2 साल पहले शुरू हुई थी। अब यह सौदा परवान नहीं चढ़ सकेगा।

सोनी एंटिटीज कल्वर मैक्स और बांग्ला एंटरटेनमेंट ने भी अधूरी शर्तों का हवाला देते हुए 22 जनवरी को जी के साथ अपने विलय समझौते को समाप्त कर दिया था। साथ ही जी से 9 करोड़ डॉलर की टर्मिनेशन फीस मांगी थी। 24 जनवरी को, ZEEL ने कहा कि उसने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया (SPNI) की ओर से विलय सौदे को समाप्त करने के खिलाफ NCLT और सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर (SIAC) का रुख किया है। कंपनी ने यह भी कहा कि उसने विलय योजना को लागू करने के लिए निर्देश मांगने के लिए एनसीएलटी की मुंबई बेंच से संपर्क किया था।

SIAC से सोनी को शुरुआती झटका


मामले में सोनी को SIAC से शुरुआती झटका मिला है। SIAC ने जी एंटरटेनमेंट को विलय योजना लागू करने के निर्देश के​ लिए NCLT में जाने से रोकने की सोनी समूह की याचिका को खारिज कर दिया है। SIAC ने कहा कि उसके पास ऐसा आदेश देने का अधिकार नहीं है। पिछले हफ्ते ZEEL ने कहा था कि उसके बोर्ड ने एक स्वतंत्र सलाहकार समिति के गठन को मंजूरी दे दी है जो उसे ऐसी गलत सूचनाओं, बाजार की अफवाहों और अटकलों के व्यापक प्रसार की समीक्षा करने और उन्हें संज्ञान में लेने में सक्षम बनाएगी, जिसके कारण कंपनी को लेकर निगेटिव पब्लिक ओपिनियन का निर्माण हुआ हो और निवेशकों की दौलत में कमी आई हो।

Zee Entertainment शेयर लुढ़का

29 फरवरी को जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर में बीएसई पर 4.5 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई। सुबह शेयर मामूली बढ़त के साथ 163 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 4.5 प्रतिशत तक गिरकर 154.70 रुपये के लो तक गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 161.05 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी का मार्केट कैप बीएसई पर 15,550 करोड़ रुपये पर आ चुका है।

Paytm को एक और बड़ा झटका, SoftBank ने बेच दिए 2.17% शेयर

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 29, 2024 2:34 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।