Great Place to Work: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स भी लिस्ट हैं, जो अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्रदान कर रहे हैं। इसमें कई स्टॉक्स मल्टीबैगर कैटेगरी में भी पहुंच गए हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है। वहीं इसमें SMC Global Securities का भी स्टॉक मौजूद हैं, जिसने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में ही 70% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक तरफ जहां निवेशक इस रिटर्न से खुश हैं और मालामाल हो गए हैं, वहीं कंपनी को अब ग्रेट प्लेस टू वर्क का अवार्ड भी मिला है, जो कि ये दिखाता है कि वर्कप्लेस पर कर्मचारियों की बेहतरी के लिए भी काम होता है। इसके साथ ही हाल ही में पेश किए गए वित्त वर्ष 2023-24 के कंपनी के तीसरी तिमाही नतीजों में भी ग्रोथ देखने को मिली है।