Share Market: 6 महीने में स्टॉक ने दिया 70% का रिटर्न, Q3 रिजल्ट में भी ग्रोथ, अब एसएमसी को मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क अवार्ड

SMC Global Securities को हाल ही में ग्रेट प्लेस टू वर्क का अवार्ड भी मिला है, जो कि ये दिखाता है कि वर्कप्लेस पर कर्मचारियों की बेहतरी के लिए भी काम होता है इसके साथ ही हाल ही में पेश किए गए वित्त वर्ष 2023-24 के कंपनी के तीसरी तिमाही नतीजों में भी ग्रोथ देखने को मिली है

अपडेटेड Feb 21, 2024 पर 8:22 PM
Story continues below Advertisement
शेयर में 6 महीने में दिखी तेजी, अब मिला ग्रेट प्लेस टू वर्क अवार्ड

Great Place to Work: शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियों के स्टॉक्स भी लिस्ट हैं, जो अपने निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्रदान कर रहे हैं। इसमें कई स्टॉक्स मल्टीबैगर कैटेगरी में भी पहुंच गए हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को बेहतरीन रिटर्न प्रदान किया है। वहीं इसमें SMC Global Securities का भी स्टॉक मौजूद हैं, जिसने अपने निवेशकों को पिछले 6 महीने में ही 70% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। एक तरफ जहां निवेशक इस रिटर्न से खुश हैं और मालामाल हो गए हैं, वहीं कंपनी को अब ग्रेट प्लेस टू वर्क का अवार्ड भी मिला है, जो कि ये दिखाता है कि वर्कप्लेस पर कर्मचारियों की बेहतरी के लिए भी काम होता है। इसके साथ ही हाल ही में पेश किए गए वित्त वर्ष 2023-24 के कंपनी के तीसरी तिमाही नतीजों में भी ग्रोथ देखने को मिली है।

शेयर में तेजी

6 महीने पहले शेयर जहां 78-80 रुपये के करीब कारोबार कर रहा था तो वहीं अब स्टॉक की कीमत 20 फरवरी 2024 को NSE पर 134 रुपये पर पहुंच गई है। NSE पर शेयर का 52 वीक हाई प्राइज 142.80 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 69.70 रुपये है। इसके साथ ही शेयर से 6 महीने में 70% की ग्रोथ देखने को मिली है। इसके साथ ही एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज को हाल ही में ग्रेट प्लेस टू वर्क इंस्टीट्यूट (भारत) की ओर से एंप्लॉय सर्वे में ग्रेट प्लेस टू वर्क के रूप में सर्टिफाइड किया है।


ग्रेट प्लेस टू वर्क

इसको लेकर एसएमसी ग्लोबल की CHRO और डायरेक्टर रीमा गर्ग ने कहा कि यह प्रतिष्ठित मान्यता एक शानदार वर्कप्लेस वातावरण बनाने के लिए समर्पण, जुनून और अटूट प्रतिबद्धता से भरी एक पॉजिटिव और समावेशी कामकाजी संस्कृति को बढ़ावा देने में हमारे विश्वास का एक प्रमाण है, जहां कर्मचारी सम्मानित महसूस करते हैं। वहीं एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के सीएमडी एस सी अग्रवाल का कहना है कि ग्रेट प्लेस टू वर्क सर्टिफिकेशन हमारे कर्मचारियों के हित में लगातार सुधार और इनोवेशन करने के लिए प्रेरणा के रूप में कार्य करता है।

कई शहरों में विस्तार

इस अवार्ड को लेकर एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड के डायरेक्टर और CEO अजय गर्ग का कहना है कि हमारी स्टार्ट-अप मानसिकता और विरासत के साथ विलीन ऊर्जा हमें फिनटेक और इनोवेशन से प्रेरित रखती है। जिससे हर दिन एक नए रोमांच जैसा महसूस होता है। टियर I, II और III शहरों में विस्तार करना और नए क्षितिज तक पहुंचना हमारे AP नेटवर्क को मजबूत करना, संगठनात्मक सफलता के समग्र दृष्टिकोण को रेखांकित करता है, जहां कर्मचारी कल्याण सीधे ग्राहक संतुष्टि और शेयरधारक खुशी से जुड़ा हुआ है।

Q3 नतीजों में भी ग्रोथ

बता दें कि 1994 से शुरू हुई एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज वित्तीय सेवा प्रदान करती है और इंवेस्टमेंट से जुड़े सॉल्यूशन पेश करती है। कंपनी ब्रोकरेज सेवाएं, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, वेल्थ मैनेजमेंट से जुड़े कई कारोबार में शामिल है। कंपनी में करीब 4000 कर्मचारी काम करते हैं। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज ने हाल ही में अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे भी जारी किए थे। वित्त वर्ष 2023-24 में स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी की दिसंबर 2023 में नेट सेल्स 26.38% बढ़कर 215.60 करोड़ रुपये हो गई, दिसंबर 2022 की तिमाही में यह 170.60 करोड़ रुपये थी। वहीं दिसंबर 2023 की तिमाही में नेट प्रॉफिट 34.67 करोड़ रुपये हो गया। इसमें 74.07% की ग्रोथ देखने को मिली। दिसंबर 2022 में यह 19.92 करोड़ रुपये था।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 20, 2024 8:45 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।