स्मॉलकैप फंडों ने धैर्यवान निवेशकों को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। इन योजनाओं ने पिछले 10 सालों में 21 फीसदी का कम्पाउंडेड सालाना रिटर्न (सीएजीआर) दिया है, जबकि मिडकैप फंड और लार्जकैप फंड ने 19 फीसदी और 14 फीसदी रिटर्न दिया है। वहीं, निफ्टी 500 टीआरआई ने इस दौरान 15 फीसदी रिटर्न दिया है। इसके चलते स्मॉलकैप फंडों में ज्यादा निवेश भी आकर्षित हुआ है। एएमएफआई डेटा के मुताबिक पिछले एक साल में स्मॉलकैप इक्विटी फंडों को इक्विटी फंड कटेगरी में सबसे ज्यादा 25800 करोड़ रुपये का निवेश मिला है।