Sigachi Industries Share: एक दिन बड़ा उछाल देखने के बाद आई बड़ी गिरावट, 8 प्रतिशत टूटा

Sigachi Industries Share Price: कंपनी में दिसंबर 2023 के आखिर तक प्रमोटर की हिस्सेदारी 47.71 प्रतिशत और पब्लिक की 52.29 प्रतिशत है। दिसंबर 2023 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 76.83 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 10.77 करोड़ रुपये रहा था। एक साल में शेयर 260 प्रतिशत उछला है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 4:41 PM
Story continues below Advertisement
एक साल में Sigachi Industries का शेयर 260 प्रतिशत उछला है।

Sigachi Industries Share Price: फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के शेयर में 28 फरवरी को 8 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। एक दिन पहले शेयर ने 52 सप्ताह का उच्च स्तर छुआ था। लेकिन बुधवार को इसमें भारी बिकवाली देखी गई। सुबह शेयर बीएसई पर गिरावट के साथ 91 रुपये पर खुला। दिन में यह पिछले बंद भाव से 9.48 प्रतिशत टूटकर 82.77 रुपये पर आ गया। कारोबार खत्म होने पर शेयर 8 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.26 रुपये पर क्लोज हुआ।

Sigachi Industries शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 95.94 रुपये और निचला स्तर 22 रुपये है। शेयर के लिए अपर प्राइस बैंड 109.72 रुपये और निचला स्तर 73.16 रुपये है। सर्किट लिमिट 20% है। एक साल में Sigachi Industries का शेयर 260 प्रतिशत उछला है। इसका मार्केट कैप 2,725 करोड़ रुपये है। वित्त वर्ष 2023 में Sigachi Industries का रेवेन्यू 290.32 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था। वहीं शुद्ध मुनाफा 10.77 करोड़ रुपये रहा था।

यूएई की कंपनी के साथ जॉइंट वेंचर


कंपनी के पूर्ण मालिकाना हक वाली Sigachi MENA FZCO ने यूएई की iMass Investments के पूर्ण मालिकाना हक वाली कंपनी iConsult Trading Consultancy LLC के साथ एक जॉइंट वेंचर की घोषणा की है। इसका नाम Sigachi Global है। इसके जरिए कंपनी का मकसद यूएई के बढ़ते फूड और फार्मा मार्केट में कदम रखना है। Sigachi MENA FZCO की इस जॉइंट वेंचर में 75% हिस्सेदारी होगी।

Asian Paints के शेयर 4 दिनों में 7% लुढ़के, पेंट बिजनेस में Grasim की एंट्री से लड़खड़ाया स्टॉक 

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 28, 2024 4:37 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।