Nifty 50 में UPL की जगह Shriram Finance की एंट्री, कई और सूचकांकों में भी फेरबदल

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ऐलान किया है कि निफ्टी 50 में अब UPL की जगह श्रीराम फाइनेंस की एंट्री होगी। यह बदलाव 28 मार्च 2024 से लागू होगा। निफ्टी के अन्य सूचकांकों में बदलाव किए गए हैं। उदाहरण के लिए अपोलो टायर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स DVR को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल किया गया है, जबकि सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स और ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया को इससे बाहर कर दिया गया है

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 10:13 PM
Story continues below Advertisement
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री होगी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ऐलान किया है कि निफ्टी 50 (Nifty 50) में अब UPL की जगह श्रीराम फाइनेंस (Shriram Finance) की एंट्री होगी। यह बदलाव 28 मार्च 2024 से लागू होगा। इसके अलावा, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services) की निफ्टी नेक्स्ट 50 (Nifty Next 50) में एंट्री होगी। ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) के एनालिस्ट्स के मुताबिक, निफ्टी 50 में हुए इस बदलाव से श्रीराम फाइनेंस के जरिये 21.7 करोड़ डॉलर के इनफ्लो और UPL के जरिये 11.4 करोड़ के आउटफ्लो का अनुमान है।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के अलावा, अदाणी पावर, इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉरपोरेशन, पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन और REC की निफ्टी नेक्स्ट 50 में एंट्री होगी। NSE ने अपनी प्रेस रिलीज में यह भी बताया कि अदाणी विल्मर (Adani Wilmar), मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance), पीआई इंडस्ट्रीज (PI Industries), प्रॉक्टर एंड गैंबल हेल्थ एंड हाइजिन केयर (Procter and Gamble Health and Hygiene Care) निफ्टी नेक्स्ट 50 से बाहर निकल जाएंगी।

निफ्टी के अन्य सूचकांकों में बदलाव किए गए हैं। उदाहरण के लिए अपोलो टायर्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, टाटा मोटर्स DVR को निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल किया गया है, जबकि सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स और ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया को इससे बाहर कर दिया गया है।


निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में सेंचुरी प्लाइबोर्ड्स (Century Plyboards), सेरा सैनिटरी वेयर (Cera Sanitaryware),कल्याण ज्वैलर्स (Kalyan Jewellers), वीआईपी इंडस्ट्रीज (VIP Industries) को शामिल किया गया है, जबकि ओरियंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric), रिलैक्सो फुटवियर्स (Relaxo Footwears), टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige), वी-गार्ड इंडस्ट्रीज (V-Guard Industries) इस सूचकांक से बाहर हो गई हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 28, 2024 10:12 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।