Shriram Finance Shares: 7% तक लुढ़क गए श्रीराम फाइनेंस के शेयर, निवेशकों के साथ 29 फरवरी को होनी है बैठक

Shriram Finance shares: श्रीराम फाइनेंस के शेयर बुधवार 28 फरवरी को करीब 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में शेयर अपने पिछले बंद भाव से ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन बाद में इसमें तगड़ी गिरावट देखी गई। एक समय तो यह शेयर 7% तक गिर गया था। हालांकि बाद में यह थोड़ा संभलकर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 2,332 रुपये के भाव पर बंद हुआ

अपडेटेड Feb 28, 2024 पर 5:41 PM
Story continues below Advertisement
श्रीराम फाइनेंस के शेयर इस साल की शुरुआत से अबतक करीब 13.82% बढ़े हैं

Shriram Finance shares: श्रीराम फाइनेंस के शेयर बुधवार 28 फरवरी को करीब 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। शुरुआती कारोबार में शेयर अपने पिछले बंद भाव से ऊपर कारोबार कर रहा था, लेकिन बाद में इसमें तगड़ी गिरावट देखी गई। एक समय तो यह शेयर 7% तक गिर गया था। हालांकि बाद में यह थोड़ा संभलकर 1.7 फीसदी की गिरावट के साथ 2,332 रुपये के भाव पर बंद हुआ। यह गिरावट ऐसे समय में आई है, जब कंपनी का मैनेजमेंट गुरुवार 29 फरवरी को निवेशकों के साथ एक बैठक करने वाला है।

कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में बताया, "आपको सूचित किया जाता है कि फंड/एनालिस्ट्स/इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स/ब्रोकर्स से 29 फरवरी 2024 को बैठक तय किया गया है। इस बैठक में कंपनी की ओर से सीनियर मैनेजमेंट स्तर के कर्मचारी शामिल होंगे। बैठक में कंपनी के हालिया दिसंबर तिमाही के नतीजों को लेकर अपडेट दिया जाएगा और चर्चा की जाएगी।"

श्रीराम फाइनेंस के शेयरों के हालिया प्रदर्शन की बात करें तो, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 3.20 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसने 90 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। वहीं सिर्फ इस साल की शुरुआत से अबतक कंपनी के शेयर करीब 13.82 फीसदी बढ़ा है।


दिसंबर 2023 तक की शेयरहोल्डिंग के मुताबिक, कंपनी के प्रमोटरों के पास 25.43 फीसदी हिस्सेदारी थी, जबकि FII के पास 53.97 फीसदी और घरेलू संस्थागत निवेशकों के पास 15.58 फीसदी हिस्सेदारी थी।

हालिया दिसंबर तिमाही में श्रीराम फाइनेंस का कंसॉलिडेटेड सेल्स सालाना आधार पर 19.16 फीसदी बढ़कर 9305.75 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 7809.39 करोड़ रुपये था। वहीं इसका शुद्ध मुनाफा दिसंबर तिमाही में 1866.24 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की इसी तिमाही के मुकाबले 3.74 प्रतिशत अधिक है।

यह भी पढ़ें- Sigachi Industries Share: एक दिन बड़ा उछाल देखने के बाद आई बड़ी गिरावट, 8 प्रतिशत टूटा

Moneycontrol News

Moneycontrol News

First Published: Feb 28, 2024 5:41 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।