सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये। आज सेंसेक्स में एचयूएल, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो और आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान में शामिल नजर आये। आज निफ्टी में एमएंडएम, अदाणी एंटरप्राइजेस, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के स्टॉक्स गेनर्स के रूप में कारोबार करते दिखे। जबकि अपोलो हॉस्पिटल्स, बजाज ऑटो, आयशर मोटर्स के शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आये। एफएंडओ की बात करें तो एसीसी, श्रीराम फाइनेंस, अंबुजा सीमेंट्स, डेल्टा कॉर्प और जेएसपीएल के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। जबकि ट्रेंट, एबी फैशन एंड रिटेल, जीएनएफसी, एलटीआई माइंडट्री और जी एंटरप्राइजेस के शेयर लाल निशान में नजर आये। इस बीच आज sharadmishra.com के शरद मिश्रा ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-