Shree Marutinandan Tubes IPO Listing: श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स (Shree Marutinandan Tubes) के शेयरों की आज BSE के SME प्लेटफॉर्म पर एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ ओवरऑल 47 गुना से अधिक भरा था। आईपीओ के तहत 143 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज BSE SME पर इसकी 200 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 39.86 फीसदी लिस्टिंग गेन (Shree Marutinandan Tubes Listing Gain) मिला। लिस्टिंग के शेयर तेजी से ऊपर चढ़ गए। उछलकर यह 210 रुपये (Shree Marutinandan Tubes Share Price) रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया और इसी पर बंद भी हुआ है यानी कि पहले दिन आईपीओ निवेशक 46.85 फीसदी मुनाफे में हैं।
Shree Marutinandan Tubes IPO को कैसा मिला था रिस्पांस
श्री मारुतिनंदन ट्यूब्स का 14.30 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 जनवरी से 16 जनवरी के बीच खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का तगड़ा रिस्पांस मिला था। ओवरऑल यह आईपीओ 47.16 गुना सब्सक्राइब हुआ था जिसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 59.71 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इश्यू के तहत 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 10 लाख नए शेयर जारी हुए हैं। इन शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल की बढ़ी हुई जरूरतों, आम कॉरपोरेट उद्देश्यों और आईपीओ के खर्चों को भरने में होगा।
यह कंपनी गैल्वेनाइज्ड ट्यूब्स, इलेक्ट्रिकल रेजिस्टेंस वेल्डेड माइल्ड स्टील ट्यूब्स के साथ-साथ ब्लैक ट्यूब्स और सोलर स्ट्रक्चरल ट्यूब्स के कारोबार में है। यह खुद इक्विपमेंट नहीं बनाती है बल्कि ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक इसके लिए यह एक कॉन्ट्रैक्ट मैनुफैक्चरिंग कंपनी श्री कामधेनु मशीनरी के साथ काम करती है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 13.30 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में घटकर 6.01 लाख रुपये पर आ गया। हालांकि फिर स्थिति सुधरी और वित्त वर्ष 2023 में मुनाफा 2.02 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इस दौरान रेवेन्यू सालाना करीब 15 फीसदी की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 47.23 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 1.42 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 42.85 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।