Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज शानदार बढ़त लेकर बंद हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 33 पैसे मजबूत होकर 83 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि घरेलू इक्विटी बाजारों में बढ़त को देखते हुए भारतीय रुपया 15 दिसंबर को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बढ़त पर लेकर खुला था। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 2 पैसे मजबूत होकर 83.31 के स्तर पर खुला। वहीं गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 83.33 के स्तर पर बंद हुआ था।
14 दिसंबर को रुपया 13 पैसे चढ़ा लेकिन डॉलर खरीदारी के दबाव के कारण गिरावट में रहा। फॉरेक्स ट्रेडर्स का कहना है कि हाल के अपडेट से पता चलता है कि जहां अमेरिकी फेडरल रिजर्व का रुख नरम है, वहीं यूरोपीय सेंट्रल बैंक और बैंक ऑफ इंग्लैंड थोड़े आक्रामक नजर आ रहे हैं।अमेरिकी केंद्रीय बैंक ने 2024 में तीन दरों में कटौती का संकेत दिया है, जो अन्य केंद्रीय बैंकों की अपेक्षा से अधिक है, जिससे संभावित रूप से वैश्विक डॉलर की तरलता और आपूर्ति में वृद्धि होगी। फॉरेक्स ट्रेडर्स का मानना है कि इससे डॉलर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।
इस बीच 10 सालों की अमेरिकी यील्ड 4% के नीचे फिसली है। न अगस्त के बाद 4% के नीचे आई है। वहीं यूरो के मुकाबले डॉलर इंडेक्स में दबाव बढ़ा है । यूरो के मुकाबले 2 हफ्तों के निचले स्तरों पर भाव पहुंचा है जबकि येन के मुकाबले 4 महीनों के निचले स्तरों पर भाव पहुंचा है।
वहीं दूसरी तरफ क्रूड में 3 परसेंट से ज्यादा का उछाल देखने को मिल रहा है। ब्रेंट 76 डॉलर के पार निकला। डॉलर में कमजोरी और 2024 की ग्रोथ आउटलुक की वजह से डिमांड में तेजी की उम्मीद के बीच कच्चे तेल के दाम में करीब 3% की तेजी दिखी। WTI क्रूड ऑयल का भाव करीब 3% बढ़कर 71 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। वहीं, ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 3% चढ़कर 76 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
एशियाई करेंसी में मिला जुला कारोबार
इस दौरान एशियाई करेंसी में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। फिलीपींस पेसो 0.2 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है जबकि मलेशिया रिग्गिंत , साउथ कोरिया करेंसी और ताइवान डॉलर में 0.5 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। दूसरी तरफ चाइना रॅन्मिन्बी में 0.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। सिंगापुर डॉलर, इंडोनेशिया रुपिया और जापानी येन 0.7 फीसदी की गिरावट दिखा रहे हैं।