Rupee Vs Dollar:डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर, 83.17 के स्तर पर हुआ बंद

Rupee Vs Dollar: साउथ कोरिया करेंसी और मलेशिया रिग्गिंत में 0.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ताइवान डॉलर 0.28 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच थाई बात और चाइना करेंसी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं जापान येन और सिंगापुर डॉलर में 0.06 फीसदी दबाव देखने को मिला।

अपडेटेड Dec 20, 2023 पर 5:03 PM
Story continues below Advertisement
डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 102.21 पर कारोबार कर रहा था।

Rupee Vs Dollar: डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे कमजोर होकर 83.17 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत आज सपाट हुई थी। डॉलर के मुकाबले रुपया आज बिना किसी बदलाव के 83.18 पर स्तर पर खुला। बता दें कि डॉलर के मुकाबले रुपया कल 83.18 के स्तर पर बंद हुआ था। ट्रेडर्स का कहना है कि तेलRupee Vs Dollar:कंपनियों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग के बीच रिजर्व बैंक द्वारा रुपया नीचे लाने के बाद 19 दिसंबर को रुपया गिरकर 83.18 पर बंद हुआ था।

इस बीच कच्चा तेल एक दिन में करीब 2% चढ़ा है। लगातार ब्रेंट दूसरे दिन $79 के पार निकला है। वहीं WTI में भी $74 के ऊपर कारोबार कर रहा है। US की इन्वेंटरी बढ़ने के बाद भी कीमतों में तेजी आई है। लाल सागर में हूती विद्रोहियों के हमले से कच्चे तेल के भाव चढ़े है।

वहीं विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर 601.52 करोड़ रुपए की बिकवाली देखने को मिली। लेकिन, इस दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने कैश मार्केट 294.35 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं। FIIs ने कल इंडेक्स फ्यूचर्स में ₹1,284 करोड़ रुपए की खरीदारी की है।

एशियाई करेंसी में मिलाजुला कारोबार


साउथ कोरिया करेंसी और मलेशिया रिग्गिंत में 0.58 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं ताइवान डॉलर 0.28 फीसदी की बढ़त दिखा रहा है। इस बीच थाई बात और चाइना करेंसी में 0.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं जापान येन और सिंगापुर डॉलर में 0.06 फीसदी दबाव देखने को मिला।

इस बीच डॉलर इंडेक्स में मजबूती देखने को मिल रही है। डॉलर इंडेक्स 0.05 फीसदी की बढ़त के साथ 102.21 पर कारोबार कर रहा था। कल के कारोबार में डॉ़लर इंडेक्स 102.17 पर बंद हुआ था।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Dec 20, 2023 11:56 AM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।