Bond Market: बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra) के 1000 करोड़ रुपये के बॉन्ड्स कल 12 दिसंबर को खुलेगा। मनीकंट्रोल को बाजार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। जानकारी के मुताबिक 1000 करोड़ रुपये के बॉन्ड इश्यू में 250 करोड़ रुपये का बेस इश्यू है जबकि 750 करोड़ रुपये के बॉन्ड ग्रीनशू के तहत हैं। चेक करें बॉन्ड्स से जुड़ी पूरी डिटेल्स
अपडेटेड Dec 11, 2023 पर 01:48