एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड इन इंडिया (AMFI) की तरफ से 13 अप्रैल को जारी आंकड़ों से पता चलता है कि मार्च महीने में इक्विटी मार्केट में कमजोरी के बावजूद ओपन इंडेड इक्विटी फंड्स में होने वाला निवेश 31 फीसदी की बढ़त के साथ 20534.21 करोड़ रुपये पर रहा है। जो एक साल का हाईएस्ट लेवल है। पिछले महीने यानी फरवरी में इक्विटी फंडों में होने वाला नेट निवेश 15685.57 करोड़ रुपये पर था। इस बीच मार्च महीने में हाइब्रिड फंडों से 12372 करोड़ रुपये की निकासी हुई है। जबकि फरवरी महीने में इनमें 360.30 करोड़ रुपये का निवेश हुआ था।