Reliance Q2 Results: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आगामी 27 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड आगामी 27 अक्टूबर को एक बैठक करेगा, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इन्हें जारी किया जाएगा।