Reliance Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज 27 अक्टूबर को जारी करेगी सितंबर तिमाही के नतीजे

Reliance Q2 Results: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आगामी 27 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड आगामी 27 अक्टूबर को एक बैठक करेगा, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इन्हें जारी किया जाएगा

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 20, 2023 पर 11:03 PM
Reliance Q2 Results: रिलायंस इंडस्ट्रीज 27 अक्टूबर को जारी करेगी सितंबर तिमाही के नतीजे
RIL के शेयर शुक्रवार 20 अक्टूबर को 0.41% गिरकर 2,296.60 रुपये पर बंद हुए

Reliance Q2 Results: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आगामी 27 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड आगामी 27 अक्टूबर को एक बैठक करेगा, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इन्हें जारी किया जाएगा।

RIL ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक 27 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। इसमें बाकी बातों के अलावा 30 सितंबर 2023 को खत्म होने वाली तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।"

इसमें कहा गया है कि बैठक के बाद उसी दिन कंपनी के वित्तीय नतीजों पर एनालिस्ट्स और मीडिया के सामने एक प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 20 अक्टूबर को 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2,296.60 रुपये के भाव पर बंद हुए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें