Reliance Q2 Results: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की अगुआई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) आगामी 27 अक्टूबर को अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी। कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी एक सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने बताया कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का बोर्ड आगामी 27 अक्टूबर को एक बैठक करेगा, जिसमें मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2023) के वित्तीय नतीजों को मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद इन्हें जारी किया जाएगा।
RIL ने बीएसई को भेजी सूचना में कहा, “कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की एक बैठक 27 अक्टूबर 2023 को होने वाली है। इसमें बाकी बातों के अलावा 30 सितंबर 2023 को खत्म होने वाली तिमाही और छमाही के लिए कंपनी के स्टैंडअलोन और कंसॉलिडेटेड अनऑडिटेड वित्तीय नतीजों पर विचार किया जाएगा और उसे मंजूरी दी जाएगी।"
इसमें कहा गया है कि बैठक के बाद उसी दिन कंपनी के वित्तीय नतीजों पर एनालिस्ट्स और मीडिया के सामने एक प्रजेंटेशन दिया जाएगा। इस बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर शुक्रवार 20 अक्टूबर को 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2,296.60 रुपये के भाव पर बंद हुए।
इससे पहले जून तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 6 फीसदी कम होकर 18,258 करोड़ रुपये रहा था। कंपनी के कंज्यूमर बिजनेस में अच्छी ग्रोथ देखने को मिली, लेकिन ऑयल से लेकर केमिकल बिजनेस ने इस ग्रोथ के असर को सीमित कर दिया गया।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू घटकर 2,31,132 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,42,529 करोड़ रुपये था। कच्चे तेल की कीमतों में कमजोरी के कारण ऑयल से लेकर केमिकल बिजनेस के रेवेन्यू में गिरावट आई।
रिलायंस इंडस्ट्रीज का स्टैंडअलोन प्रॉफिट जून तिमाही में 16,011 करोड़ रुपये था, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 17,955 करोड़ रुपये रहा था।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल, नेटवर्क18 ग्रुप का हिस्सा है। नेटवर्क18 का नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसकी एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।