भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आज 2 जनवरी को बैंकों द्वारा डिविडेंड की घोषणा पर गाइडलाइन से जुड़ा एक ड्राफ्ट सर्कुलर जारी किया है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 6 फीसदी से कम NPA अनुपात वाले बैंकों को डिविडेंड घोषित करने की अनुमति देने का प्रस्ताव रखा है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, बैंकों को डिविडेंड की घोषणा की पात्रता हासिल करने के लिए उनका नेट एनपीए रेश्यो 7 फीसदी तक होना चाहिए। इन मानकों को वर्ष 2005 में आखिरी बार संशोधित किया गया था।