Get App

14% तक टूटने के बाद रेलवे, PSU स्टॉक्स ने फिर भरी उड़ान, 12% तक उछले

बुधवार को बीएसई पीएसयू इंडेक्स के टॉप गेनर्स में मिश्र धातु निगम, नाल्को, हुडको, MMTC और REC शामिल थे। वहीं केनरा बैंक, कोचीन शिपयार्ड, इंडिया बैंक और KIOCL में बड़ी गिरावट देखी गई। 23 जनवरी को सभी लिस्टेड पीएसयू की कुल मार्केट वैल्यूएशन 2.5 लाख करोड़ रुपये गिरकर 57 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी। बुधवार को बीएसई पीएसयू इंडेक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Jan 24, 2024 पर 4:39 PM
14% तक टूटने के बाद रेलवे, PSU स्टॉक्स ने फिर भरी उड़ान, 12% तक उछले
बुधवार को SBI का शेयर 2 प्रतिशत और LIC का 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ है।

Railway and PSU Stocks: 24 जनवरी को रेलवे शेयरों समेत अन्य PSU (Public Sector Undertakings) स्टॉक्स में तेजी देखी गई। एक दिन पहले 23 जनवरी को इन शेयरों में 14 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई थी। बुधवार, 24 जनवरी को RVNL, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, IRFC और IRCTC के शेयरों में 6 प्रतिशत से ज्यादा तक की बढ़ोतरी देखी गई। पिछले सत्र में 4.5 प्रतिशत की गिरावट देखने के बाद बुधवार को बीएसई पीएसयू इंडेक्स 3 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गया। 23 जनवरी को सभी लिस्टेड पीएसयू की कुल मार्केट वैल्यूएशन 2.5 लाख करोड़ रुपये गिरकर 57 लाख करोड़ रुपये पर आ गई थी।

बीएसई पर कारोबार खत्म होने पर RVNL यानि कि रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 3.39 प्रतिशत की तेजी के साथ 298.75 रुपये पर, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स का शेयर 1.46 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1096.35 रुपये पर, IRCTC 3.79 प्रतिशत की बढ़त के साथ 970.95 रुपये पर, इरकॉन इंटरनेशनल 5 प्रतिशत की बढ़त के साथ 241.20 रुपये पर, IRFC 6.4 प्रतिशत की बढ़त के साथ 171.86 रुपये पर सेटल हुआ है।

BSE PSU इंडेक्स के टॉप गेनर्स

बुधवार को बीएसई पीएसयू इंडेक्स के टॉप गेनर्स में मिश्र धातु निगम, नाल्को, हुडको, MMTC और REC शामिल थे। इन्होंने 12 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। सबसे ज्यादा मिश्र धातु निगम का शेयर चढ़ा। वहीं केनरा बैंक, कोचीन शिपयार्ड, इंडिया बैंक और केआईओसीएल में बड़ी गिरावट देखी गई। पिछले सेशन में इरकॉन इंटरनेशनल, हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन, राइट्स, RVNL और जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयर 14 प्रतिशत तक नीचे आए थे। लेकिन 24 जनवरी को इनमें 10 प्रतिशत तक की तेजी दिखी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें