बाजार में मुनाफावसूली का मूड, एलआईसी हाउसिंग, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, हुडको और NCC में कम समय में मिलेगा ज्यादा मुनाफा

LIC Housing Finance के स्टॉक में सच्चितानंद उत्तेकर ने सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल 31 रुपये के स्तर पर खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 40/46 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि इसमें 24 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए

अपडेटेड Feb 26, 2024 पर 11:14 AM
Story continues below Advertisement
NCC Limited पर हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से लंबी अवधि के लिए 257 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    पिछले हफ्ते लगातार तेजी के बाद आज बाजार में मुनाफावसूली का मूड दिख रहा है। निफ्टी, बैंक निफ्टी और सेंसेक्स में करीब आधे परसेंट की गिरावट नजर आई। मिडकैप का भी सपोर्ट नहीं मिल रहा है। लेकिन स्मॉल कैप चौथाई परसेंट ऊपर नजर आ रहे हैं। ऐसे में बाजार में कमाई के लिए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के खास सेगमेंट चार का चौका में सच्चितानंद उत्तेकर ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस पर सस्ता ऑप्शन सुझाया। जबकि मानस जायसवाल ने आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर एफएंडओ सुपर स्टार स्टॉक बताया। इसके अलावा चंदन तापड़िया ने चार्ट के चमत्कार के लिए हुडको पर दांव लगाया। जबकि हेमांग जानी ने एनसीसी लिमिटेड पर मिडकैप स्टॉक सुझाया। जानते हैं किस स्टॉक्स पर एक्सपर्ट्स ने कितना दिया टारगेट प्राइस-

    चार का चौका में आज का सस्ता ऑप्शनः LIC Housing Finance

    सच्चितानंद उत्तेकर ने LIC Housing Finance के स्टॉक में सस्ता ऑप्शन सुझाया है। उन्होंने कहा कि इसमें फरवरी की एक्सपायरी वाली 650 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने पर अच्छा रिटर्न मिल सकता है। इसमें 31 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 40/46 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। साथ ही इसमें 24 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।

    चार का चौका में एफएंडओ सुपरस्टार स्टॉकः IDFC First Bank Future


    मानस जायसवाल ने IDFC First Bank पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि IDFC First Bank में 84 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 88 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 82.60 रुपये पर लगाएं।

    Stocks on Broker's Radar: पेटीएम, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडस टावर और L&T पर आज ब्रोकरेज फर्मों ने लगाया दांव

    चार का चौका में चार्ट का चमत्कार दिखाने वाला कॉलः Hudco

    चंदन तापड़िया ने Hudco पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा कि Hudco में 211 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें फ्यूचर में 225 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। इसमें स्टॉपलॉस 202 रुपये पर लगाएं।

    चार का चौका में मिडकैप फंडा स्टॉकः NCC Limited

    हेमांग जानी ने मिडकैप सेगमेंट से NCC Limited का स्टॉक चुना है। उन्होंने कहा कि NCC Limited के स्टॉक में लॉन्ग टर्म के नजरिये से 257 रुपये के स्तर पर खरीदारी करनी चाहिए। इसमें बने रहने पर मध्यम से लंबी अवधि में 300 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकता है।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें। )

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 26, 2024 11:14 AM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।