Get App

दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ला रहे हैं पहली स्कीम, जानिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट कितना है

प्रशांत जैन की कंपनी 3P India Equity Fund की यह पहली स्कीम है। इसका दर्जा Alternative Investment Fund का होगा। यह मुख्य रूप से स्मॉल, मिड और लार्ज कैप शेयरों में निवेश करेगी। बताया जाता है कि इसका एक्सपेंस रेशियो इंडस्ट्री में सबसे कम है

Curated By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Apr 09, 2023 पर 4:10 PM
दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ला रहे हैं पहली स्कीम, जानिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट कितना है
दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन के पिछले साल HDFC Mutual Fund से अचानक इस्तीफा दे दिया था।

दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन (Prashant Jain) के पिछले साल HDFC Mutual Fund से अचानक इस्तीफे की खबर ने चौंका दिया था। सबकी नजरें इस बात पर लगी थीं कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। अब उनके प्लान से पर्दा उठ चुका है। जैन को अपनी पहली स्कीम शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कीम को अब तक 1 अरब डॉलर के निवेश का आश्वासन मिल चुका है। जैन की कंपनी 3P India Equity Fund की यह पहली स्कीम है। इसका स्ट्रक्चर अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड का होगा। आइए स्कीम से जुड़ी खास बातों को जानने की कोशिश करते हैं।

स्कीम कहां करेगी निवेश?

यह स्कीम मुख्य रूप से लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगी। शुरुआती इनवेस्टमेंट अमाउंट 5000 से 7000 करोड़ रुपये हो सकता है। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, "अब तक करीब 1 अरब डॉलर के निवेश का आश्नासन मिल चुका है। इनमें से कुछ इनवेस्टमेंट चरणबद्ध तरीके से होगा, जो बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।"

मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट कितना है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें