दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन (Prashant Jain) के पिछले साल HDFC Mutual Fund से अचानक इस्तीफे की खबर ने चौंका दिया था। सबकी नजरें इस बात पर लगी थीं कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। अब उनके प्लान से पर्दा उठ चुका है। जैन को अपनी पहली स्कीम शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कीम को अब तक 1 अरब डॉलर के निवेश का आश्वासन मिल चुका है। जैन की कंपनी 3P India Equity Fund की यह पहली स्कीम है। इसका स्ट्रक्चर अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड का होगा। आइए स्कीम से जुड़ी खास बातों को जानने की कोशिश करते हैं।