Credit Cards

दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन ला रहे हैं पहली स्कीम, जानिए मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट कितना है

प्रशांत जैन की कंपनी 3P India Equity Fund की यह पहली स्कीम है। इसका दर्जा Alternative Investment Fund का होगा। यह मुख्य रूप से स्मॉल, मिड और लार्ज कैप शेयरों में निवेश करेगी। बताया जाता है कि इसका एक्सपेंस रेशियो इंडस्ट्री में सबसे कम है

अपडेटेड Apr 09, 2023 पर 4:10 PM
Story continues below Advertisement
दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन के पिछले साल HDFC Mutual Fund से अचानक इस्तीफा दे दिया था।

दिग्गज फंड मैनेजर प्रशांत जैन (Prashant Jain) के पिछले साल HDFC Mutual Fund से अचानक इस्तीफे की खबर ने चौंका दिया था। सबकी नजरें इस बात पर लगी थीं कि आखिर उन्होंने यह फैसला क्यों लिया। अब उनके प्लान से पर्दा उठ चुका है। जैन को अपनी पहली स्कीम शुरू करने के लिए SEBI की मंजूरी मिल गई है। बताया जा रहा है कि इस स्कीम को अब तक 1 अरब डॉलर के निवेश का आश्वासन मिल चुका है। जैन की कंपनी 3P India Equity Fund की यह पहली स्कीम है। इसका स्ट्रक्चर अल्टरनेटिव इनवेस्टमेंट फंड का होगा। आइए स्कीम से जुड़ी खास बातों को जानने की कोशिश करते हैं।

स्कीम कहां करेगी निवेश?

यह स्कीम मुख्य रूप से लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करेगी। शुरुआती इनवेस्टमेंट अमाउंट 5000 से 7000 करोड़ रुपये हो सकता है। मामले से जुड़े एक व्यक्ति ने बताया, "अब तक करीब 1 अरब डॉलर के निवेश का आश्नासन मिल चुका है। इनमें से कुछ इनवेस्टमेंट चरणबद्ध तरीके से होगा, जो बाजार की स्थितियों पर निर्भर करेगा।"


मिनिमम इनवेस्टमेंट अमाउंट कितना है?

एक फंड मैनेजर के रूप में जैन का ट्रैक रिकॉर्ड जबर्दस्त रहा है। उन्हें इंडिया का सबसे सफल फंड मैनेजर माना जाता है। उनका भरोसा लॉन्ग टर्म के लिहाज से वैल्यू इनवेस्टिंग स्ट्रेटेजी में रहा है। उससे कंपाउंडिंग रिटर्न का फायदा मिला है। जैन की पहली स्कीम का टिकट साइज बड़ा है। हालांकि, इसकी कॉस्ट काफी कम है। दूसरे अल्टरनेटिव फंड (AIF) की तरह यह फंड सिर्फ अमीर निवेशकों के लिए है। इसमें मिनिमम इनवेस्टमेंट 10 करोड़ रुपये है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों के लिए यह स्कीम नहीं है।

एक्सपेंस रेशियो कितना है?

10 से 15 करोड़ रुपये तक के निवेश के लिए एक्सपेंस रेशियो 70 बेसिस प्वाइंट्स होगा। 25 से 100 करोड़ रुपये के निवेश के लिए एक्सपेंस रेशियो 60 बेसिस प्वाइंट्स होगा, जबकि 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश के लिए एक्सपेंस रेशियो 50 बेसिस प्वाइंट्स होगा। यह एक्सपेंस रेशियो डायरेक्ट प्लान के लिए है। इस स्कीम में निवेश के लिए अमाउंट की कोई मैक्सिमम लिमिट नहीं है।

क्या एक्सपेंस रेशियो सबसे कम है?

अभी ज्यादातर पोर्टफोलियो मैनेजर्स 'डायरेक्ट रूट' से निवेश पर 1 फीसदी फीस लेते हैं। अभी सबसे कम फीस Abakkus की है, जो 80 बीपीएस है। रेगुलर प्लान 1.5 से 2.5 फीसदी फीस लेते हैं। इस तरह जैन का एक्सपेंस रेशियो सबसे कम है। बताया जाता है कि इस स्कीम को प्रशांत जैन के व्यापक अनुभव का फायदा मिलेगा। इसका कम एक्सपेंस रेशियो भी अमीर निवेशकों को अट्रैक्ट करेगा।

कितना होगा फंड का एसेट्स?

प्रशांत जैन की पहली स्कीम की ज्यादा मार्केटिंग नहीं की जाएगी। इस फंड में निवेश करने वाले ज्यादातर इनवेस्टर्स ऐसे हैं, जो जैन को व्यक्तिगत रूप से जानते हैं। हालांकि, इस फंड को भी डिस्ट्रिब्यूटर्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी ने करीब 100 करोड़ रुपये करीब 100 इनवेस्टर्स से जुटाने का प्लान बनाया है। इससे इस फंड का एसेट्स करीब 10,000 रुपये होगा।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।