सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये।आज निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटेल्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। जबकि हीरो मोटो कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, सिप्ला और आयशर मोटर्स के स्टॉक्स गिरकर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप्स की बात करें तो दीपक फर्टिलाइजर्स, ईआईडी पैरी, ओमैक्स ऑटो, पीवीपी वेंचर्स, बजाज हिंदुस्तान और बॉम्बे डाईंग के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-