Prabhudas Lilladher के 3 एफएंडओ कॉल्स निवेशकों को करेंगे मालामाल, Power Grid का सस्ता ऑप्शन देगा बड़ा मुनाफा

NIFTY में 22150, 22200 और 22250 के लेवल्स पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में 22100, 22050 औ 22000 के स्तरों पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। निफ्टी बैंक में 47000, 47100 और 47200 के स्तर पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में 46700, 46600 और 46500 के स्तर पर सबसे ज्यादा पुट राइटर्स एक्टिव नजर आये

अपडेटेड Feb 20, 2024 पर 2:38 PM
Story continues below Advertisement
Power Grid पर Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने 300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी है
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    सेंसेक्स और निफ्टी फिलहाल बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते नजर आये।आज निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटेल्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर हरे निशान में कारोबार करते दिखे। जबकि हीरो मोटो कॉर्प, कोल इंडिया, बजाज ऑटो, बीपीसीएल, सिप्ला और आयशर मोटर्स के स्टॉक्स गिरकर लाल निशान में नजर आ रहे हैं। मिडकैप्स की बात करें तो दीपक फर्टिलाइजर्स, ईआईडी पैरी, ओमैक्स ऑटो, पीवीपी वेंचर्स, बजाज हिंदुस्तान और बॉम्बे डाईंग के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार करते हुए दिखाई दिये। इस बीच आज Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ के फ्यूचर एक्सप्रेस में शानदार एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके दमदार कॉल्स-

    Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज

    आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 22150, 22200 और 22250 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 22100, 22050 औ 22000 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 47000, 47100 और 47200 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 46700, 46600 और 46500 के स्तर पर नजर आये।


    एक एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 1 दिन में कमाया 1.5% के करीब रिटर्न, आज कमाई के लिए तीन दिग्गजों ने 8 स्टॉक्स पर खेला दांव

    Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत के शानदार एफएंडओ कॉल्स

    Deepak Nitrite Future : खरीदें - 2302 रुपये, टारगेट - 2380/2400 रुपये, स्टॉपलॉस - 2280 रुपये

    Reliance Future : खरीदें - 2943 रुपये, टारगेट - 2965/2975 रुपये, स्टॉपलॉस - 2930 रुपये

    Grasim Future : खरीदें - 2207 रुपये, टारगेट - 2235/2260 रुपये, स्टॉपलॉस - 2180 रुपये

    आज का सस्ता ऑप्शनः Power Grid

    आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Prabhudas Lilladher की शिल्पा राउत ने कहा कि उन्होंने Power Grid पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि Power Grid की फरवरी की एक्सपायरी वाली 300 के स्ट्राइक वाली कॉल खरीदने की सलाह दी। शिल्पा राउत ने कहा कि इसमें 3.7 रुपये के स्तर पर खरीदारी करें। इसमें 5.5/7.5 रुपये के टारगेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 1.5 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।

    (डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)

    (डिस्क्लोजर: Moneycontrol.com नेटवर्क 18 का हिस्सा है। नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

     

     

     

    Sunil Gupta

    Sunil Gupta

    First Published: Feb 20, 2024 2:37 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।