Polysil Irrigation Systems IPO Listing: पाइप फिटिंग्स, एचडीपीई पाइप्स और इरिगेशन इक्विपमेंट जैसे प्रोडक्ट्स बनाने वाली पॉलीसिल इरिगेशन सिस्टम्स (Polysil Irrigation Systems) के शेयरों की आज NSE SME पर शानदार एंट्री हुई। खुदरा निवेशकों के दम पर इसका आईपीओ ओवरऑल 6 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ के तहत 54 रुपये के भाव पर शेयर जारी हुए हैं। आज NSE SME पर इसकी 56 रुपये के भाव पर एंट्री हुई है यानी कि आईपीओ निवेशकों को 3 फीसदी से अधिक लिस्टिंग गेन (Polysil Irrigation Systems Listing Gain) मिला।
लिस्टिंग के बाद शेयर ऊपर चढ़े। उछलकर यह 58.80 रुपये (Polysil Irrigation Systems Share Price) के अपर सर्किट पर पहुंच गया लेकिन फिर मुनाफावसूली के चलते 54.40 रुपये पर आ गया। आईपीओ निवेशक अब एक फीसदी से भी कम मुनाफे में हैं।
Polysil Irrigation Systems IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
पॉलीसिल इरिगेशन सिस्टम्स का 17.44 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 8-13 फरवरी तक खुला था। खुदरा निवेशकों के दम पर इस आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और ओवरऑल 6.88 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित आधा हिस्सा 11.62 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 7.80 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 10 रुपये की फेस वैल्यू वाले 17.85 लाख शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। ऑफर फॉर सेल का पैसा शेयर बेचने वाले शेयरहोल्डर्स को मिला है। नए शेयरों के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
वर्ष 1985 में बनी पॉलीसिल इरिगेशन सिस्टम्स पॉलीसिल ब्रांड नाम के तहत एचडीपीई पाइप्स, फिटिंग्स, ड्रिप इरिगेशन सिस्टम्स और स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम बनाकर बेचती है। यह फर्टिलाइजर टैंक्स, डिजिटल कंट्रोलर्स इत्यादि भी बनाती है। इसका कारोबार गुजरात, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, एमपी, यूपी, राजस्थान और हरियाणा में फैला हुआ है। अगस्त 2023 तक के आंकड़ों के हिसाब से इसके नेटवर्क में देश भर में 9 डिस्ट्रीब्यूटर्स और करीब 425 डीलर्स हैं।
कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो वित्त वर्ष 2021 में इसे 64.81 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। अगले वित्त वर्ष 2022 में इसका मुनाफा घटकर 33.75 लाख रुपये पर आ गया लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2023 में यह उछलकर 1.14 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। चालू वित्त वर्ष 2023-24 की बात करें तो अप्रैल-अगस्त 2023 में कंपनी को 1.10 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हो चुका है।