Pharma stocks: छोटे-मझोले फार्मा और हेल्थकेयर स्टॉक्स पर म्यूचुअल फंड्स का आया दिल, जमकर किया निवेश

Pharma stocks: ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि एक्टिव फंड इस समय फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर सेक्टर के स्मॉल और मिड-कैप सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार और घरेलू बाजार में मजबूत पैठ रखने वाली कंपनियों पर फंड मैनेजरों की नजर है। फंड मैनेजर ऐसी कंपनियों को भी पसंद कर रहे हैं जिनकी प्रोडक्ट पाइप लाइन मजबूत है। इसके अलावा इनकी नजर अस्पताल स्टॉक और डायग्नोस्टिक्स कंपनियों के शेयरों पर भी है

अपडेटेड Aug 23, 2023 पर 12:59 PM
Story continues below Advertisement
Pharma stocks : 31 जुलाई 2023 तक विजया डायग्नोस्टिक 22 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 837 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था
     
     
    live
    Volume
    Todays L/H
    Details

    Pharma stocks : 2022 में कमजोर प्रदर्शन करने के बाद 2023 में फार्मा और हेल्थकेयर शेयरों में निवेश करने वाले म्यूचुअल फंड, इक्विटी ओरिएंटेड म्यूचुअल फंडों में सबसे बेहतर करने वाले फंड बन गए हैं। इस साल अब तक, फार्मास्युटिकल फंडों की कटेगरी ने 21 फीसदी रिटर्न दिया है। जबकि इस अवधि में निफ्टी 50 इंडेक्स में केवल 8 फीसदी की बढ़त हुई है। ताजे आंकड़ों से पता चलता है कि एक्टिव फंड इस समय फार्मास्युटिकल और हेल्थकेयर सेक्टर के स्मॉल और मिड-कैप सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं। अमेरिकी बाजार और घरेलू बाजार में मजबूत पैठ रखने वाली कंपनियों पर फंड मैनेजरों की नजर है।

    फंड मैनेजर ऐसी कंपनियों को भी पसंद कर रहे हैं जिनकी प्रोडक्ट पाइप लाइन मजबूत है। इसके अलावा इनकी नजर अस्पताल स्टॉक और डायग्नोस्टिक्स कंपनियों के शेयरों पर भी है। यहां हम आपके लिए एक्टिव म्यूचुअल फंड प्रबंधकों के बीच सबसे लोकप्रिय स्मॉलकैप फार्मा स्टॉक की एक सूची दे रहे हैं। नीचे दिए गए आंकड़े 31 जुलाई, 2023 तक के हैं। स्रोत: ACEMF।

    जेबी केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स (JB Chemicals & Pharmaceuticals) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 88 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 3021 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।


    अजंता फार्मा (Ajanta Pharma) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 55 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 2703 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Krishna Institute of Medical Sciences) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 46 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 4091 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    ग्लोबल हेल्थ (Global Health) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 39 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1508 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    Daily Voice : नियर टर्म में सीमित दायरे में घूमता रहेगा बाजार, अमेरिका में दरों में बढ़त थमने के बाद ही आएगी तेजी

    सनोफी इंडिया (Sanofi India) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 35 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1555 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    मोट्रोपोलिस हेल्थकेयर (Metropolis Healthcare) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 33 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 837 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    एरिस लाइफसाइंसेज (Eris Lifesciences) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 31 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1468 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    रेनबो चिल्ड्रेंस मेडिकेयर (Rainbow Children's Medicare) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 29 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1048 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    नैटको फार्मा (Natco Pharma) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 24 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1358 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    सुवेन फार्मास्यूटिकल्स (Suven Pharmaceuticals): 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 24 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1821 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    नारायण हृदयालय (Narayana Hrudayalaya): 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 23 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 1206 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    विजया डायग्नोस्टिक सेंटर (Vijaya Diagnostic Centre) : 31 जुलाई 2023 तक ये स्टॉक 22 एक्टिव म्युचुअल फंड स्कीमों में शमिल था। इस अवधि तक म्युचुअल फंड्स ने इस स्टॉक में कुल 837 करोड़ रुपए का निवेश कर रखा था।

    Sudhanshu Dubey

    Sudhanshu Dubey

    First Published: Aug 23, 2023 12:52 PM

    हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।