Penny Stock: बाजार में कई स्टॉक मौजूद हैं। एक शानदार पोर्टफोलियो बनाने के लिए निवेशक हमेशा से ही बेहतर स्टॉक्स को चुनते आए हैं। वहीं छोटी कंपनियों में विकास की संभावनाएं ज्यादा रहती है। इसके कारण लोग छोटी कंपनियों के स्टॉक में भी निवेश करते हैं। वहीं लोगों के पोर्टफोलियो में पेनी स्टॉक्स भी देखने को मिल जाते हैं। कई पेनी स्टॉक तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न उपलब्ध करवाया है। इसमें महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Corporation) भी शामिल है।