Penny Stock: इस पेनी स्टॉक ने पांच साल में दिया 383% का रिटर्न, अब कंपनी ने किया ये ऐलान

Penny Stock: पांच साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 383% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है पांच साल पहले शेयर की कीमत 20 पैसे से भी कम थी हालांकि पांच साल में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है

अपडेटेड Feb 27, 2024 पर 1:24 AM
Story continues below Advertisement
इस पैनी स्टॉक में पिछले पांच सालों में तेजी देखने को मिली है।

Penny Stock: बाजार में कई स्टॉक मौजूद हैं। एक शानदार पोर्टफोलियो बनाने के लिए निवेशक हमेशा से ही बेहतर स्टॉक्स को चुनते आए हैं। वहीं छोटी कंपनियों में विकास की संभावनाएं ज्यादा रहती है। इसके कारण लोग छोटी कंपनियों के स्टॉक में भी निवेश करते हैं। वहीं लोगों के पोर्टफोलियो में पेनी स्टॉक्स भी देखने को मिल जाते हैं। कई पेनी स्टॉक तो ऐसे भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न उपलब्ध करवाया है। इसमें महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Corporation) भी शामिल है।

इतना दिया रिटर्न

Maharashtra Corporation ने पिछले 6 महीने में अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। शेयर ने 6 महीने में ही अपने निवेशकों को 35% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है। 26 फरवरी को शेयर का क्लोजिंग प्राइज 1.50 रुपये था। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 2 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 1.04 रुपये है। इसके अलावा शेयर ने पिछले पांच साल में भी निवेशकों को कई गुना रिटर्न दिया है।


पांच साल में दिया रिटर्न

पांच साल में शेयर ने अपने निवेशकों को 383% से ज्यादा का रिटर्न उपलब्ध करवाया है। पांच साल पहले शेयर की कीमत 20 पैसे से भी कम थी। हालांकि पांच साल में शेयर में काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला है। वहीं अब हाल ही में महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से अहम ऐलान भी किया गया है।

रियल एस्टेट प्रोजेक्ट

महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है। महाराष्ट्र कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने नारनपुरा, अहमदाबाद में एक कमर्शियल प्रोजेक्ट के लिए निर्धारित भूखंडों के लिए भुगतान पूरा करने की घोषणा की है, जहां औसत संपत्ति दरें 33,000 रुपये/sqFt. से 56,000 रुपये/sqFt. के बीच हैं।यह डेवलपमेंट एक प्रमुख व्यावसायिक स्थान पर और सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम के पास स्थित है, जिससे महत्वपूर्ण रेवेन्यू उत्पन्न होने की उम्मीद है, बिक्री से लगभग 120 करोड़ रुपये का अनुमान है। इस तरह के कदम से न केवल कंपनी के पोर्टफोलियो में विविधता आती है, बल्कि अहमदाबाद के बढ़ते रियल एस्टेट बाजार में भी निवेश पर पर्याप्त रिटर्न का वादा किया जाता है। अहमदाबाद वाणिज्यिक परियोजना के संबंध में हालिया घोषणा उभरते बाजार के अवसरों पर कब्जा करने के लिए कंपनी के सक्रिय दृष्टिकोण पर प्रकाश डालती है, जो आगे महत्वपूर्ण राजस्व धाराओं का वादा करती है।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 26, 2024 4:48 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।