Penny Stock: एक महीने में 30% से ज्यादा का रिटर्न, अब कारोबार में किया विस्तार

Share Price: कंपनी का स्टॉक प्राइज एक महीने पहले करीब 5.78 रुपये पर था वहीं अब 23 फरवरी 2024 को स्टॉक की कीमत 7.66 रुपये पर पहुंच गई है इसके साथ ही स्टॉक ने एक महीने में 32.53% का रिटर्न दिया है

अपडेटेड Feb 23, 2024 पर 7:50 PM
Story continues below Advertisement
इस शेयर ने कराई निवेशकों को बंपर कमाई, एक महीने में इतना चढ़ा

Garment Mantra Lifestyle: शेयर बाजार में कई ऐसे स्टॉक मौजूद हैं, जिन्होंने कम वक्त में ही अपने निवेशकों को बढ़िया रिटर्न दिया है। इनमें कई बड़े और कई छोटी कंपनियों के स्टॉक भी शामिल हैं। वहीं कुछ पेनी स्टॉक भी ऐसे हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को कम वक्त में ही मालामाल कर दिया है। इसमें Garment Mantra Lifestyle का स्टॉक भी शामिल है। इस शेयर ने पिछले एक महीने में अपने निवेशकों को 30% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार भी किया है।

एक महीने में दिया इतना रिटर्न

कंपनी का स्टॉक प्राइज एक महीने पहले करीब 5.78 रुपये पर था। वहीं अब 23 फरवरी 2024 को स्टॉक की कीमत 7.66 रुपये पर पहुंच गई है। इसके साथ ही स्टॉक ने एक महीने में 32.53% का रिटर्न दिया है। वहीं इसका 52 वीक हाई प्राइज 9.22 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 3.78 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने कारोबार का विस्तार करने का भी ऐलान किया है।


कारोबार का विस्तार

गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल ने घोषणा की है कि गारमेंट मंत्रा ग्रुप देश के पश्चिमी, उत्तरी और मध्य क्षेत्र के बड़े ग्राहकों और कमीशन एजेंटों को कुशलतापूर्वक कवर करने के लिए सूरत में एक नया थोक केंद्र स्थापित कर रहा है। गारमेंट मंत्रा ग्रुप ने देश के पश्चिमी, उत्तरी और मध्य क्षेत्र के बड़े ग्राहकों और कमीशन एजेंटों को कुशलतापूर्वक कवर करने के लिए सूरत के प्रतिष्ठित व्यापारिक घरानों के साथ रणनीतिक रूप से हाथ मिलाया है।

फायदेमंद

कंपनी का कहना है कि व्यावसायिक घरानों में थोक ग्राहकों का एक अच्छा समूह है। यह रणनीतिक गठजोड़ दोनों पक्षों के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि हम अपनी मुख्य ताकत यानी उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला पर दांव लगाएंगे और अन्य पक्ष बिक्री और विपणन का ध्यान रखेंगे। गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल के चैयरमेन और एमडी प्रेम अग्रवाल ने कहा, “हमें सूरत, गुजरात में नए थोक केंद्र के उद्घाटन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इस नई सुविधा के साथ, हम अनुकूलित और किफायती पूर्ति समाधानों के साथ क्षेत्र से अधिक भागीदारों को शामिल करने के अपने प्रयास पर काम कर रहे हैं। इसमें स्थान में सुधार होगा, क्षेत्र की इन्वेंट्री तक पहुंच होगी, ग्राहकों को प्रदान की जाने वाली सेवाओं को बढ़ाई जाएगी।

डिस्क्लेमर: यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Feb 23, 2024 7:49 PM

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।