Paytm News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर अहम कदम उठाया गया था। जिसके बाद अब आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर FAQs जारी किए गए हैं। RBI ने 30 प्वॉइंट्स का FAQ जारी किया है। इसके साथ ही आरबीआई की ओर से एक और अहम कदम उठाते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे प्रतिबंधों से जुड़ी तारीख को भी बढ़ा दिया है। आरबीआई की ओर से अब इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया है।