Paytm News: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की ओर से हाल ही में पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) को लेकर अहम कदम उठाया गया था। जिसके बाद अब आरबीआई की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर FAQs जारी किए गए हैं। RBI ने 30 प्वॉइंट्स का FAQ जारी किया है। इसके साथ ही आरबीआई की ओर से एक और अहम कदम उठाते हुए पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर लगे प्रतिबंधों से जुड़ी तारीख को भी बढ़ा दिया है। आरबीआई की ओर से अब इस तारीख को बढ़ाकर 15 मार्च 2024 कर दिया है।
इससे पहले 8 फरवरी को एमपीसी की मौद्रिक नीति घोषणा के बाद आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि एफएक्यू सभी हितधारकों की चिंताओं को दूर करेगा। उस दौरान गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा था कि पिछले कुछ दिनों में हमें बहुत सारे प्रश्न प्राप्त हुए हैं। हमने उन्हें नोट कर लिया है। उसके आधार पर FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न) लाएंगे। वहीं अब FAQs जारी किए गए हैं।
डिप्टी स्वामीनाथन जे ने कहा कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ कार्रवाई लगातार गैर-अनुपालन पर आधारित थी। वहीं पेटीएम पर पाबंदी की तारीख को 15 मार्च तक बढ़ाया गया है। पहले यह तारीख 29 फरवरी 2024 थी। 31 जनवरी 2024 को जारी आरबीआई सर्कुलर के अनुसार 29 फरवरी 2024 के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के किसी भी ग्राहक खाते, प्रीपेड कार्ड, वॉलेट, फास्टैग, एनसीएमसी कार्ड आदि में जमा, क्रेडिट लेनदेन, टॉप-अप या निकासी की अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं अब इस तारीख को 15 मार्च 2024 कर दिया गया है।
बता दें कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक पर की गई कार्रवाई से पेटीएम के शेयर प्राइज पर भी काफी बुरा असर देखने को मिला था और पेटीएम के शेयर में काफी भारी गिरावट दर्ज की गई थी।पिछले एक महीने में शेयर की कीमत में 50% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। एक महीने में ही शेयर की कीमत 750 रुपये से गिरकर 350 रुपये के भी नीचे जा चुकी है। 16 फरवरी 2024 को शेयर की कीमत एनएसई पर 341.30 रुपये के भाव पर बंद हुई। शेयर 1 महीने में करीब 53.63 फीसदी गिर चुका है। पेटीएम का एनएसई पर 52 वीक हाई 998.30 रुपये है और इसका 52 वीक लो प्राइज 318.05 रुपये है।