बाजार में अनिश्चितताओं के बीच इन फंड्स में बनेगा अच्छा पैसा, रखें नजर कहीं चूक ना जाएं आप मौका

लार्ज कैप के लिए फंड में ICICI Pru Bluechip Fund और Canara Robeco Bluechip Equity Fund में अच्छा नजर आ रहा है। जबकि मिडकैप फंड में Kotak Emerging Equity Fund और Quant Mid Cap Fund अच्छा नजर आ रहा है

अपडेटेड Apr 22, 2023 पर 10:06 AM
Story continues below Advertisement
पंकज मठपाल ने कहा कि लंबे समय के निवेश के लिए इक्विटी में निवेश करना बेस्ट होता है।

अक्सर कहा जाता है कि बाजार में अनिश्चितताओं के बीच फंड्स में अच्छी वेल्थ क्रिएशन हो सकती है। बाजार बीते हफ्ते काफी वौलेटाइल रहा है और 21 अप्रैल को समाप्त हफ्ते में सेंसेक्स में जहां 1.28 फीसदी की गिरावट देखने को मिली वहीं निफ्टी भी 1.14 फीसदी टूटा है। इस बीच बैंक निफ्टी में भी 0.03 फीसदी की गिरावट देखने को मिली जबकि मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। ऐसे में गिरते बाजार में कौन से फंड आपको अच्छा पैसे बनाकर देंगे आइए जानते है Optima Money Manager के एमडी पंकज मठपाल से।

पंकज मठपाल ने कहा कि लंबे समय के निवेश के लिए इक्विटी में निवेश करना बेस्ट होता है। लार्जकैप फंड में 5 साल और स्मॉलकैप फंड में 10 साल का समय जरुर दें। मिड + स्मॉलकैप में 7 साल के लिए निवेश करें। क्योंकि स्मॉलकैप में उतारचढ़ाव ज्यादा है।

आईटी सेक्टर में कौन से फंड देगा बेहतर रिटर्न


IT सेक्टर में निवेश? इस पर बात करते हुए पंकज मठपाल ने कहा कि IT सेक्टर एक्टिव सेक्टर है। हर फंड में IT का एक्सपोजर होता है। आईटी सेक्टर में एक्सपोजर के लिए डायवर्सिफाइड फंड में निवेश करें। इस सेक्टर में 6-12 महीने तक रिटर्न कम होता है। आईटी सेक्टर में एक्टिवली मैनेज फंड अच्छे है। एक्टिवली मैनेज फंड का रिटर्न बेहतर होता है। एक्टिवली मैनेज फंड अच्छा रिटर्न देता है। एक्टिवली मैनेज फंड ICICI Pru Tech Fund अच्छा है। यह काफी पुराना फंड है और इसमें बेहतर प्रदर्शन रिटर्न मिलता है। एक्टिवली मैनेज फंड में ABSL Digital India Fund बेहतर नजर आ रहा है।

लॉर्जकैप और मिडकैप फंड में कौन से फंड है बेहतर

लार्जकैप में निवेश पर बात करते हुए पंकज मठपाल ने कहा कि लार्जकैप फंड पोर्टफोलियो में जरुर रखें। अपने निवेश का 80% एलोकेशन लार्जकैप में रखें। टॉप 100 कंपनी में लार्जकैप कंपनी शामिल है। 20% मिडकैप में एलोकेशन रखें।

लार्ज कैप के लिए फंड में ICICI Pru Bluechip Fund और Canara Robeco Bluechip Equity Fund में अच्छा नजर आ रहा है। जबकि मिडकैप फंड में Kotak Emerging Equity Fund और Quant Mid Cap Fund अच्छा नजर आ रहा है।

16500-18000 की बड़ी रेंज में निफ्टी करेगा कारोबार, इन स्टॉक्स में आगे दिखेगी तेजी: राहुल अरोड़ा

मिडकैप फंड में निवेश ?

पंकज मठवाल ने इस बातचीत में आगे कहा कि मिडकैप में निवेश जरूरी है। 65% एलोकेशन मिडकैप में आता है। 101 - 250 तक के कंपनी मिडकैप कंपनी होती है। बाकी लार्ज, मिडकैप में रख सकते हैं। लिहाजा रिस्क को देखकर निवेश करें। मिडकैप में निवेश से पहले फंड मैनेजर, फंड हाउस जरूर देखें।

मिडकैप के बेस्ट फंड के तौर पर पंकज मठपाल को Kotak Emerging Equity Fund और Quant Mid Cap Fund पसंद आ रहे है। उन्होने कहा कि Quant Mid Cap Fund ने 3 साल में करीब 41 फीसदी का रिटर्न दिया है जबकि Kotak Emerging Equity Fund ने 3 साल में 35 फीसदी का रिटर्न दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि एकमुश्त निवेश करने से बचें यानी एक साथ निवेश न करें। बाजार में गिरावट आने का चांस दें। बाजार में आप SIP या STP कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजारस्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंसऔर अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।