एक एक्सपर्ट्स ने सिर्फ 1 दिन में कमाया 1.5% के करीब रिटर्न, आज कमाई के लिए तीन दिग्गजों ने 8 स्टॉक्स पर खेला दांव
Aarti Drugs पर मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री ने 551 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 610 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। GMR Airports पर प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी ने 92 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। इसमें 98 रुपये का लक्ष्य नजर आयेगा
सीएनबीसी-आवाज़ के खिलाड़ी नंबर 1 में इस हफ्ते 3 खिलाड़ी मुकाबले के लिए तैयार है। इस हफ्ते मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री, प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी और एंजल वन के ओशो क्रिशन के बीच मुकाबला है। इसमें कोई भी जीते लेकिन निवेशक और ट्रेडर्स चाहें तो अपनी सूझबूझ से दांव लगाकर पैसा कमा सकते हैं। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर अरुण कुमार मंत्री के सुझाये स्टॉक्स ने 1.45% का रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर प्रदीप होतचंदानी के सुझाये स्टॉक्स ने 1.47% का निगेटिव रिटर्न दिया। पहले कोराबारी दिन की समाप्ति पर ओशो क्रिशन के सुझाये स्टॉक्स ने 1.14% का निगेटिव रिटर्न दिया।
Share Market News: एक्सपर्ट्स के आज के सुझाये हुए कमाई वाले स्टॉक्स
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Aarti Drugs
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 551 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 610 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 540 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY GMR Airports
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 92 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 98 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 90 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 1828 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 1795 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1880 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY Sona BLW Precision
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 653 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 710 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 630 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY Shoppers Stop
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 755 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 850 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 738 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
एंजल वन के ओशो क्रिशन का कमाईवाला स्टॉकः BUY Tata Chemicals
ओशो क्रिशन ने इस स्टॉक में 976 रुपये के लेवल पर खरीदारी करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इसमें 960 रुपये पर स्टॉपलॉस लगाएं। इसमें 1020 रुपये के लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं।
मंत्री फिनमार्ट के अरुण कुमार मंत्री का कमाईवाला स्टॉकः BUY EIL
अरुण कुमार मंत्री ने इसमें 226 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उनका कहना है कि इसमें 255 रुपये का लक्ष्य देखने को मिल सकते हैं। हालांकि उन्होंने इसमें 220 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
प्रूडेंट ब्रोकिंग के प्रदीप होतचंदानी का कमाईवाला शेयरः BUY IRCTC
प्रदीप होतचंदानी ने इस स्टॉक में 945 रुपये के स्तर पर खरीदारी करने की राय दी। उन्होंने कहा इसमें 1020 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। हालांकि इसमें 920 रुपये पर स्टॉपलॉस भी लगाना चाहिए।
क्या हैं खेल के नियम
ये शेयर मार्केट का रियल शो है इसमें रियल मनी का इस्तेमाल होगा। इस शो में तीन एनालिस्ट होंगे। हर एनालिस्ट खरीदने या बेचने की तीन-तीन कॉल्स देंगे। एक समय में 3 कॉल्स ही ओपन रहेंगी। एनालिस्ट दिन में दो बार अपनी कॉल्स बदल सकते हैं। उनकी कॉल्स पर Target और Stoploss में 3 पर 1 का रेशियो होगा।
इस गेम के तहत हर सोमवार को 11 बजे पहली बार कॉल्स दी जाएंगी। इसके अलावा मंगलवार से कभी भी कॉल्स दे सकते हैं। बाजार बंद होने के समय रिटर्न दिखाया जाएगा। शुक्रवार को 3.30 PM के बाद विनर की घोषणा की जायेगी। इस गेम में 10 से कम का शेयर नहीं लिया जाएगा और कैश सेगमेंट के शेयर में बिकवाली की कॉल नहीं दी जाएगी।