Oil India Dividend : पब्लिक सेक्टर की तेल कंपनी ऑयल इंडिया के शेयरधारकों को जल्द ही अच्छी खबर मिल सकती है। कंपनी के बोर्ड की मीटिंग 8 मार्च 2024 को होने वाली है। इस मीटिंग में मौजूदा वित्त वर्ष 2023-24 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड पर फैसला लिया जाएगा। कंपनी ने आज 28 फरवरी को यह जानकारी दी। ऑयल इंडिया के शेयर आज 1.36 फीसदी की गिरावट के साथ 567.30 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 61 हजार करोड़ रुपये है।
दिसंबर तिमाही में मजबूत रहे Oil India के नतीजे
Oil India ने दिसंबर तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है। कंपनी ने इस तिमाही में अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही नेट प्रॉफिट दर्ज किया। कंपनी को तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी से फायदा हुआ है। सरकारी तेल कंपनी ने ₹1,584.3 करोड़ का शुद्ध लाभ कमाया, जो पिछली तिमाही में ₹325.3 करोड़ था। तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 0.3 फीसदी घटकर ₹5,323.7 करोड़ हो गया, जो पिछली तिमाही में ₹5,342.3 करोड़ था। कंपनी का मार्जिन तिमाही आधार पर 46.6 फीसदी से घटकर 39.6 फीसदी हो गया। एक साल पहले की अवधि से यह 900 बेसिस प्वाइंट कम हो गया।
Oil India की डिविडेंड हिस्ट्री
ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 10 फरवरी 2010 से 34 बार डिविडेंड घोषित किया है। पिछले 12 महीनों में ऑयल इंडिया लिमिटेड ने प्रति शेयर ₹9.00 का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। मौजूदा शेयर प्राइस पर ऑयल इंडिया लिमिटेड की डिविडेंड यील्ड 1.59 परसेंट है।
कैसा रहै है Oil India के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में ऑयल इंडिया के शेयरों ने 37 परसेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में इसके निवेशकों का पैसा डबल हो गया है। इस दौरान इसने 105 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 50 फीसदी चढ़ चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 120 फीसदी का मुनाफा कराया है। वहीं, पिछले पांच सालों में इसके निवेशकों को 218 फीसदी का शानदार मुनाफा हुआ है।