Nova Agritech Share Price: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुडे़ प्रोडक्ट तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) के शेयरों की पिछले महीने 31 जनवरी को घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के अभी एक महीने भी नहीं पूरे हुए और आईपीओ निवेशकों की पूंजी 65 फीसदी बढ़ चुकी है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 41 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज बीएसई पर यह ढहते मार्केट में भी 0.19 फीसदी की बढ़त के सात 67.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में 8 फरवरी को यह 78.47 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था यानी कि आईपीओ निवेशक 91 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए थे।