Nova Agritech Share Price: मिट्टी और फसलों की सेहत से जुडे़ प्रोडक्ट तैयार करने वाली नोवा एग्रीटेक (Nova Agritech) के शेयरों की पिछले महीने 31 जनवरी को घरेलू मार्केट में एंट्री हुई थी। लिस्टिंग के अभी एक महीने भी नहीं पूरे हुए और आईपीओ निवेशकों की पूंजी 65 फीसदी बढ़ चुकी है। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 41 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और आज बीएसई पर यह ढहते मार्केट में भी 0.19 फीसदी की बढ़त के सात 67.50 रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इस महीने की शुरुआत में 8 फरवरी को यह 78.47 रुपये की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था यानी कि आईपीओ निवेशक 91 फीसदी से अधिक मुनाफे में पहुंच गए थे।
Nova AgriTech IPO को मिला था तगड़ा रिस्पांस
नोवा एग्रीटेक का 143.81 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 23-25 जनवरी तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था और ओवरऑल यह 113.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 81.13 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 233.03 गुना, खुदरा निवेशकों का 80.20 गुना भरा था। इस आईपीओ के तहत 112 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं। इसके अलावा 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 31.81 करोड़ रुपये के 77,58,620 शेयरों की ऑफर फॉर सेल विंडो के तहत बिक्री हुई है। 31 जनवरी को लिस्टिंग के दिन यह 58.79 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंचकर बंद हुआ था और पहले ही दिन आईपीओ निवेशक 43.39 फीसदी मुनाफे में पहुंच गए थे।
नोवा एग्रीटेक मिट्टी और फसलों की सुरक्षा और पोषण से जुड़ी चीजें बनाती है। इसका डीलर नेटवर्क वर्तमान में देश के 16 राज्यों और नेपाल में फैला हुआ है। कंपनी ने बांग्लादेश, श्रीलंका और वियतनाम में कुछ थर्ड पार्टी के साथ मार्केटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और सप्लाई एग्रीमेंट्स भी किए हैं और बिजनेस शुरू करने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही है। कंपनी के वित्तीय सेहत की बात करें तो यह लगातार मजबूत हुई है।
वित्त वर्ष 2021 में इसे 6.30 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2022 में बढ़कर 13.69 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में 20.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रेवेन्यू भी सालाना 14 फीसदी से अधिक की चक्रवृद्धि दर (CAGR) से बढ़कर वित्त वर्ष 2023 में 210.93 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। अब इस वित्त वर्ष की बात करें तो पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2023 में कंपनी को 10.38 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा और 103.24 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल हुआ था।